Agniveer Recruitment: मध्य प्रदेश के सागर जिले में अग्निवीर सेना भर्ती रैली होने वाली है, इस आयोजन में सागर समेत 10 जिलों के युवा हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि रैली में शामिल होने के लिए 10 से 9 हजार तक युवा आ सकते हैं. अग्निवीर सेना भर्ती रैली सागर शहर के इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में की जाएगी, जिसके लिए यहां तैयारियां शुरू हो गई हैं. बताया जा रहा है कि यह रैली 9 दिनों तक चलेगी, जिसमें युवाओं को सिलेक्ट किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 से 13 जनवरी तक होगी भर्ती 


सागर जिले में अग्निवीर सेना भर्ती रैली 5 से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. जिसके लिए सागर जिले के कलेक्टर संदीप जीआर ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. इस आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाओं के साथ-साथ किस मद में कितनी राशि की जरूरत होगी, इसकी जानकारी भी देने की बात कह कलेक्टर ने कही है. वहीं उन्होंने बताया कि रैली में दूसरे जिलों के युवा भी शामिल होंगे ऐसे में आरटीओ को बसों के अस्थाई परमिट देने के साथ-साथ पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं. ताकि आयोजन के दौरान किसी तरह की आव्यवस्था न हो सके. 


ये भी पढ़ेंः MP-राजस्थान में दिसंबर तक हो सकता है यह बड़ा समझौता, बनेंगे 21 बांध, DPR तैयार


मध्य प्रदेश के इन जिलों के युवा होंगे शामिल 


  • सागर

  • छतरपुर 

  • टीकमगढ़ 

  • निवाड़ी 

  • दतिया

  • शिवपुरी

  • मुरैना

  • श्योपुर 

  • भिंड 

  • ग्वालियर 


9 से 10 हजार युवा होंगे शामिल 


सागर जिले में होने वाली इस अग्निवीर सेना भर्ती रैली में 10 जिलों के 9 से 10 हजार युवा भाग लेंगे. खास बात यह है कि हर जिले के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किया जाएगा. सेना की इस भर्ती को करवाने के लिए सेना के 100 से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी सागर आ रहे हैं. सेना के अधिकारियों और कर्मचारियों के रहने और खाने की व्यवस्थाएं जिला प्रशासन की तरफ से की जाएगी. जबकि इस रैली के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी भी पुलिस की होगी. क्योंकि अग्निवीर सेना भर्ती रैली में अक्सर युवाओं की भीड़ उमड़ आती है, ऐसे में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. हालांकि लंबे समय से सेना मे जाने की तैयारियों में जुटे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है. 


ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने शुरू की दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां, MP के नेता को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!