Agriculture News Morena: कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में 5 से 6 फीट लंबी लौकी चर्चा का विषय बन गई थी. लौकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हर ओर इसकी चर्चा होने लगी. लोग इंसान के बराबर की लौकी को देखने दूर दूर से भी पहुंचने लगे. अब मध्य प्रदेश के मुरैना में भी 5.9 फीट की लौकी उगी है, जो चर्चा में है. चर्चा इसलिए भी कि इस जिस किसान अन्नू सिंह चौहान के खेत में लौकी उगी है, जब उससे बीज के बारे में पूछा जा रहा है तो वो किसी को रहस्य बता ही नहीं रहा.  5.9 फीट की लौकी को देखने आसपास के गांवों से लोग आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान की लंबाई भी लौकी से कम
मुरैना के पोरसा तहसील के धरमगढ़ गांव में इस लौकी की खेती हुई है, जो इस समय चर्चा में है. ये एक अनोखी लौकी किसान अन्नू सिंह चौहान के लिए सोना उगल सकती है, इस देख लोग आश्चर्य में हैं. अन्नू सिंह ने ही जानकारी दी थी कि लौकी की लंबाई 5 फीट 9 इंच है. मजेदार बात ये है कि अन्नू सिंह चौहान की खुद की हाईट 5 फीट 6 इंच है. लौकी उनसे भी  3 इंच ज्यादा लंबी है. ऐसे में चर्चा तो बनती है. उसपर चर्चा इसपर भी कि  किसान अन्नू सिंह से सभी इस अनोखे बीज के बारे में पूछ रहे हैं. बीच कहां से लाया, कैसे उगया, क्या खास किया. इसपर किसान मुंह बंद कर के बैठा है. उसका दावा है कि उसे याद ही नहीं कि बीज कहां से लाया था. 


यूपी के लखीमपुर खीरी में भी ऐसा मामला
फिलहाल लौकी उत्सुकता का विषय बनी हुई है.  लोग जुटे हैं बीज की जानकारी खंगालने में. हर कोई चाह रहा है पता चले तो वो भी अपने खेत में इसी बीच से 5-6 फीट की लौकी उगाएं और पैसा कमाएं. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले यूपी के लखीमपुर खीरी में भी ऐसा ही मामला आया था. एक आदमी के यहां 5-6 फीट की लौकी उगी थी, जिसे देखकर लोग आश्चर्यचकित थे. एक नर्सरी के संचालक दविंदर पाल सिंह ने उस समय बताया था कि करीब 2 माह पहले उसने लौकी की बेल लगाई थी. उसमें 5 से 6 फीट लंबी लौकी उगी. लौकी का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.