MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. भाजपा (BJP) कांग्रेस (Congress)दोनों पार्टियां चुनाव को देखते हुए कमर कस चुकी हैं. जहां एक तरफ सूबे के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) सभी वर्ग के साथ समीकरण बैठाने की कोशिश में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर दोनों पार्टियां जोर भर रही है. इसी में शामिल अलीराजपुर (Alirajpur Seat Analysis)और जोबट विधानसभा ( jobat seat)में भी दोनों पार्टी कि निगाहें लगी हुई है, मौजूदा समय में अलीराजपुर जिले की दोनों सीट पर कांग्रेस का कब्जा है ऐसे में क्या इस बार दोनों सीटों को कांग्रेस अपने हिस्से में कर पाएगी या फिर ये बीजेपी के खाते में जाएगी? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलीराजपुर जिला
अलीराजपुर जिले में दो विधानसभा सीट है, दोनों एसटी के लिए आरक्षित है.  एक अलीराजपुर दूसरा जोबट विधानसभा.
इसमें अलीरापुर विधानसभा के विधायक कांग्रेस के मुकेश रावत (Mukesh Rawat) हैं, जबकि जोबट विधानसभा सीट की विधायक कांग्रेस की कलावती भूरिया (Kalavati Bhuria) हैं. यानि की दोनों विधानसभा सीटों कांग्रेस का कब्जा है.


अलीराजपुर विधानसभा की वर्तमान स्थिति (2018)
विजेता - मुकेश रावत, कांग्रेस,  82017 वोट
उपविजेता- चौहान नागर सिंह, बीजेपी, 60055 वोट
हार का अंतर - 21962 वोट, 14.54 प्रतिशत
महिला वोटर- 110020 
पुरुष वोटर- 112665 
कुल वोटर- 222688 


अलीराजपुर विधानसभा 2013 की स्थिति
विजेता- चौहान नागर सिंह, बीजेपी, 68501 वोट
उपविजेता- सेना महेश पटेल, कांग्रेस, 51132 वोट
हार का अंतर- 17369, 13.61 प्रतिशत
महिला वोटर-100863 
पुरूष वोटर- 105250 
कुल वोटर-206114 


अलीराजपुर 2008 की स्थिति
विजेता- नागर सिंह चौहान, बीजेपी, 36925 वोट
उपविजेता- महेश कुमार रावत, कांग्रेस,  33683 
हार का अंतर- 3242 , 3.49 प्रतिशत
महिला वोटर-71816 
पुरूष वोटर- 74737
कुल वोटर-146553 


अलीराजपुर 2003 की स्थिति
विजेता- नागर सिंह, बीजेपी, 46855 वोट
उपविजेता- महेश पटेल, कांग्रेस, 28958 वोट
हार का अंतर-17897, 21.73 प्रतिशत
महिला वोटर-  35099
पुरूष वोटर- 47263
कुल वोटर- 82362


जोबट विधानसभा वर्तमान स्थिति (2018)
विजेता- कलावती भूरिया, कांग्रेस,  46067 वोट
उपविजेता- माधोसिंह दावर, बीजेपी, 44011 वोट
हार का अंतर-2056, 1.55 प्रतिशत
महिला वोटर-130036 
पुरूष वोटर- 130562
कुल वोटर-260598 


जोबट विधानसभा 2013 की स्थिति
विजेता- सुलोचना रावत, कांग्रेस, 35453  वोट
उपविजेता- दावर माधो सिंह, बीजेपी, 30893 वोट
हार का अंतर-4560,  5.73 प्रतिशत
महिला वोटर- 80615
पुरूष वोटर- 81901
कुल वोटर-162516 


जोबट विधानसभा 2008 की स्थिति
विजेता-  सुलोचना रावत, कांग्रेस,  35453 वोट
उपविजेता- दावर माधो सिंह, बीजेपी, 30893 वोट
हार का अंतर-4560 , 5.73 प्रतिशत
महिला वोटर- 80615 
पुरूष वोटर-81901 
कुल वोटर-162516 


जोबट विधानसभा 2003 की स्थिति
विजेता- माधो सिंह, बीजेपी, 39732 वोट
उपविजेता- सुलोचना रावत, कांग्रेस, 28397 वोट
हार का अंतर-11335, 14.89 प्रतिशत
महिला वोटर- 78130
पुरूष वोटर-84236
कुल वोटर- 162366


MP Seat Analysis: सीहोर पर क्यों टिकी है कांग्रेस की निगाहें, जानिए इस जिले की विधानसभाओं के समीकरण


क्या कहते हैं समीकरण
अलीराजपुर और जोबट विधानसभा की पिछली दो - तीन विधानसभा चुनावों के परिणाम देखें तो, भाजपा, कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशी यहां से विजेता रहे हैं. लेकिन 2018 विधानसभा चुनाव में इस जिले की दोनों विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया किया था. ऐसे में भाजपा के लिए इस बार का चुनाव काफी मुश्किल होने वाला है. अगर हम इस बार के समीकरण को देखें तो मौजूदा समय में कांग्रेस के विधायक होने की वजह से ये बढ़त की स्थिति में हैं. बता दें कि ये दोनों विधानसभाएं एसटी के लिए आरक्षित हैं.