कमलनाथ के गढ़ में गरजे अमित शाह, बोले- छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा और 1 लोकसभा सीट जीतेंगे
छिन्दवाड़ा में आमसभा को सम्बोधित करने पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने केन्द्र की योजनाओं को गिनाया और पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath) पर सिंचाई कॉम्प्लेक्स में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि छिन्दवाड़ा (Chhindwara) में भाजपा बहुत काम बार जीती है, लेक
सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ा: छिन्दवाड़ा में आमसभा को सम्बोधित करने पहुंचे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने केन्द्र की योजनाओं को गिनाया और पीसीसी चीफ कमलनाथ (kamalnath) पर सिंचाई कॉम्प्लेक्स में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि छिन्दवाड़ा (Chhindwara) में भाजपा बहुत काम बार जीती है, लेकिन इस बार भाजपा सातों विधानसभा सीटें और एक लोकसभा सीट जीतने का संकल्प लिया है.
मोदी सरकार की उपलब्धि गिहाई
सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जल, जंगल, जमीन के लिए लड़ाई लडऩे वाले बादल भोई जी को प्रणाम करता हूं. छिन्दवाड़ा की जनता को मैं प्रणाम करता हूं. छिन्दवाड़ा जिला पिछड़ा समाज व जनजाति से भरा हुआ है. केवल भाजपा ने ही छिन्दवाड़ा जिले की जनता का कल्याण का काम किया है. बिरसामुण्डा जी की जयंती पर नरेन्द्र मोदी ने आदिवासियों का सम्मान किया. कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग के लिए कुछ नहीं किया. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ही आदिवासी समाज की द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों का सम्मान किया. 13 करोड़ लोगों के घरों में रसोई गैस पहुंचाई. 7 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए आयुष्मान कार्ड दिये. 130 करोड़ जनता को कोरोना के टीके लगाकर सभी को सुरक्षित किया. घर-घर तक राशन पहुंचाया.
कमलनाथ से पूछे सवाल
मैं कमलनाथ जी से पूछना चाहता हूं कि उन्हें जनता ने एक मौका दिया तो उन्होंने क्या किया इसका हिसाब छिन्दवाड़ा की जनता को देना चाहिए. कन्हान सिंचाई कॉम्प्लेक्स में उन्होंने बिना प्रक्रिया के ठेका दिया. शिवराज सरकार की योजनाएं बंद कर दी. गरीबों की योजनाओं को बंद करने का काम किया. केन्द्रीय मंत्री अमित शाह उन घोषणाओं को भी कांग्रेस और कमलनाथ की बता गये जो कभी छिन्दवाड़ा में कमलनाथ के द्वारा नहीं की गई थी. जैसे शक्कर मिल खोलने, हर्रई में माचिस फैक्ट्री, सौंसर में पावर थर्मल प्लांट खोलने का वादा किया, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. कमलनाथ जी और कांग्रेस केवल घोषणा करने का काम करती है.
शाह ने कहा कि छिंदवाड़ा शहर में दो फ्लाईओवर बनाने को कहा था, बने हैं क्या? कांग्रेस और कमलनाथ जी सिर्फ झूठे वादे करते हैं.
शिवराज ने कहा भ्रष्टनाथ
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्हें कपटनाथ कहा साथ ही भ्रष्टनाथ भी कहा. उन्होंने कहा शाह ने छिंदवाड़ा में कदम भी नहीं रखा था, इससे पहले ही कांग्रेसी घबरा गए. मोदी सरकार ने तीन तलाक, 370 खत्म किया. कमलनाथ बस ढींग हांकते हैं. इसके अलावा सभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सम्बोधित किया.