Political Significance Of Amit Shah Durg Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (Union Home Minister Amit Shah) दुर्ग दौरे पर हैं. गृह मंत्री अमित शाह बीएसएफ के विशेष विमान से जयंती स्टेडियम पहुंचे, जहां तमाम बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आम सभा को संबोधित किया. आइए जानते हैं मंच से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने क्या-क्या कहा...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण की पांच बड़ी बातें-
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस राम मंदिर को अटका रही थी. मोदी जी ने एक दिन जाकर इसका भूमिपूजन कर दिया. जनवरी में दर्शन के लिए टिकट तैयार रहना. नरेंद्र मोदी सरकार ने भगवान श्रीराम को सम्मान के साथ मंदिर में बैठाने का काम किया है. कांग्रेस को लेकर अमित शाह ने और क्या-क्या बोला समझें सिर्फ पांच पॉइंट में...


  • कांग्रेस के शासन में वामपंथी उग्रवाद था. अब पीएम मोदी की सरकार ने एक बस्तर के थोड़े क्षेत्र को छोड़ दे तो खत्म करने का काम किया है.

  • छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार घोटाला और वादाखिलाफी करने वाली सरकार है. शराबबंदी की बात कहने वाली सरकार अब शराब की होम डिलीवरी कर रही है. डेढ़ लाख करोड़ का कर्जा भूपेश सरकार ने चढ़ा लिया है. 500 करोड़ तेंदूपत्ता का बकाया है.

  • छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, चुनाव आते ही बघेल सरकार की कुर्सी पलटना तय है. प्रदेश सरकार ने कई घोटाले किए. आदिवासी इलाकों में 13 हजार से ज्यादा शिशु मारे गए हैं. एक हजार किसानों ने आत्महत्या किया है. 


  • पीएम मोदी की सरकार ने 61 लाख मैट्रिक टन चावल खरीदने का काम किया है. मतलब 92 लाख मैट्रिक टन धान और 74 हजार करोड़ रुपये राज्य सरकार को दिया है. जबकि राज्य सरकार ने सिर्फ 12 हजार करोड़ दिया है. भूपेश बघेल झूठ बोलना बंद करें. चावल मोदी सरकार खरीद रही न कि भूपेश बघेल सरकार.

  • 10 साल तक सोनिया मनमोहन की सरकार केंद्र में थी. सिर्फ 74 हजार करोड़ रुपये छत्तीसगढ़ में भेजा. जबकि मोदी सरकार ने 9 साल में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा छत्तीसगढ़ को दिया है.