Amit Shah Satna Tour: भोपाल। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले मध्य प्रदेश में जनजातियों को साधना के लिए बीजेपी का मेगा प्लान तेजी से चल रहा है. इसी सिलसिल में केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 24 फरवरी राज्य के दौरे पर आ रहे हैं. इस विजिट में अमित शाह मैहर वाली माता शारदा (Maihar Sharda Devi) के दर्शन के साथ ही कोल जनजाति महाकुंभ (Kol Janjati Mahakumbh)  में शामिल होंगे. इस दौरान वो विंध्य की धरती को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
अमित शाह 24 फरवरी को खजुराहो से हेलीकॉप्टर के द्वारा सतना के मैहर पहुंचेंगे. यहां वो मां शारदा का पूजन कर आशीर्वाद लेंगे. इसके बाद वो सतना में सबरी जयन्ती पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे. जनसभा को भी संबोधित करने के बाद अमित शाह सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन (Medical College Inauguration) एवं दौरा करेंगे.


Congress Convention: कांग्रेस में इंट्री आसान नहीं! रायपुर अधिवेशन में होगा निर्णय; प्रियंका पर भी फैसला


गृह मंत्री अमित शाह का शेड्यूल हुआ जारी
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 फरवरी को दोपहर 12:25 बजे छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे
- यहां से दोपहर 12:55 बजे सतना जिले के मैहर हेलीपेड पहुंचेंगे
- दोपहर 1 बजे मां शारदा देवी मंदिर में दर्शन कर पूजन करेंगे
- दोपहर 1:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे
- शाह दोपहर 2.35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मैहर से सतना के लिए प्रस्थान करेंगे
- दोपहर को 3:15 बजे सतना में शबरी माता जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे
- शाम 5:15 बजे सतना के मेडिकल कॉलेज कैंपस में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन एवं दौरा कर जनसभा को संबोधित करेंगे
- शाम 6:45 बजे सतना के ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचकर बैठक में शामिल होंगे, यहीं रात्रि विश्राम करेंगे
- अमित शाह 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग द्वारा सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- प्रातः 10:45 बजे वो सतना से हेलीकॉप्टर द्वारा खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- यहां से 10:50 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे