सैलरी नहीं बढ़ाने पर मालिक को लगा दिया लाखों का चूना, किया कुछ ऐसा सुनकर उड़ जाएंगे होश
Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल से अनोखी खबर आई है, जहां एक कर्मचारी ने अपने ही मालिक को 18 लाख का चूना लगा दिया, क्योंकि मालिक ने उसकी सैलरी नहीं बढ़ाई थी.
मालिक अपने कर्मचारियों पर सबसे ज्यादा भरोसा करता है, लेकिन यही कर्मचारी अगर मालिक को नुकसान पहुंचाए तो मामला दिलचस्प हो जाता है. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां एक नाराज कर्मचारी ने अपने ही मालिक को 18 लाख रूपए का चूना लगा दिया. दरअसल, बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने मालिक से दीपावली के वक्त सैलरी बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन मालिक ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया ऐसे में गुस्साएं कर्मचारी ने मालिक की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की जिससे उसे 18 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
कर्मचारी ने तोड़े टीवी-फ्रिज
दरअसल, मामला बैतूल शहर का है. यहां के गंज क्षेत्र में गुप्ता मॉल बना हुआ है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक की बड़ी दुकान है. इसी दुकान पर कमल पवार नाम का व्यक्ति काम करता था. उसने दीपावली के वक्त पहले मॉल संचालक से पगार बढ़ाने की जिद की थी, लेकिन संचालक ने इसे नंजरदाज कर दिया. इस बात से बौखलाए कमल पवार ने तीन दिन की छुट्टी ले ली और कही चला गया, लेकिन जब वह छुट्टी से वापस लौटा तो उसके इरादे नौकरी करने के नहीं थे, बल्कि अपने मालिक को ही चपत लगाने के थे. अपनी बौखलाहट निकालने के लिए कमल पवार एक दिन मॉल में घुसा और इलेक्ट्रॉनिक सामान में जमकर तोड़फोड़ कर डाली. अगले दिन जब मॉल खुला और मॉल संचालक इलेक्ट्रॉनिक सेक्शन में पहुंचे तो वह हैरान रह गए, क्योंकि यहां पूरा सामान टूटा-फूटा पड़ा था.
ये भी पढ़ेंः MP के मुरैना में बड़ा ब्लास्ट, 3 की मौत, 5 लोग घायल
सीसीटीवी से हुआ खुलासा
मामले का खुलासा मॉल में लगे सीसीटीवी से हुआ है. क्योंकि मॉल के संचालक ने सीसीटीवी में देखा तो उनके होश ही फाख्ता हो गए, क्योंकि लगभग 18 लाख से ज्यादा कीमत का सामान डैमेज करने वाला कोई बदमाश नहीं बल्कि उन्हीं का एक कर्मचारी कमल पवार था, जिसे वो वफादार समझते थे. जिसमें देखा गया कि एक शख्स दुकान में घुसता है और एलईडी टीवी तोड़ना शुरू करता है, एक के बाद एक उसने 11 एलईडी टीवी तोड़ डाले, फिर वह रेफ्रिजरेटर सेक्शन में दाखिल हुआ और यहां भी उसने फ्रिज तोड़ डाले. एक के बाद एक 71 फ्रिज तोड़े और वहां से निकल गया.
कर्मचारी ने खुद को बताया मानसिक रोगी
मॉल संचालक को इतनी बड़ी चपत लगी तो उसने तुरंत ही कमल पंवार की शिकायत पुलिस में करवाई. पुलिस ने कमल पवार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी किया. लेकिन कमल ने खुद को मानसिक रोगी बताया तो उसे जमानत मिल चुकी है. अब मॉल संचालक परेशान है कि इन डैमेज इलेक्ट्रॉनिक सामान का वह क्या करें. वहीं मॉल संचालक को चपत लगाने का यह मामला चर्चा में बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंः मोदी कैबिनेट ने मध्य प्रदेश की बड़ी रेल परियोजना को दी मंजूरी, PM ने की पोस्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!