सीधी पेशाबकांड के बाद MP में जूता कांड, आदिवासी को BJP नेता ने जूतों से पीटा, जानिए पूरा मामला
एक तरफ मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार आदिवासियों के लिए नई योजनाएं लागू कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के नेता आदिवासियों के साथ अत्याचार करने से नहीं चूक रहे है.
अनूपपुर: नीमच और सीधी कांड (sidhi peshab kand) की आंच अभी थमी नहीं थी कि मानवता को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आ गया. जहां सत्ता में चूर भाजपा नेता द्वारा आदिवासी व्यक्ति की जूते से सरेआम पिटाई कर दी गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल कोतवाली से 8 किलो दूर ग्राम पंचायत जमुडी के पास मोटरसाइकिल सवार की पिकअप की टक्कर लगने से घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई. मृतक के साथी से भाजपा नेता पदाधिकारी जय गणेश दीक्षित निवासी जमुंडी ने मृतक की जानकारी पूछी लेकिन उसका साथी सदमे में आ जाने के कारण कुछ नहीं बता पाया. जिसके कारण भाजपा के नेता ने सरेआम उसकी जूते से पिटाई कर दी.
यहां हुआ एक्सीडेंट
जानकारी के मुताबिक अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य ग्राम जमुडी में राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 65 Z,A,0230 से चालक बरनू पिता हिरवा सिंह गोंड 57 वर्ष निवासी ग्राम पिचरवाहीं थाना राजेंद्रग्राम अपने एक परिचित 60 वर्षीय भोमा सिंह पिता स्व. कानू सिंह के साथ आ रहा था. तभी अनूपपुर की ओर से मुर्गी लादकर ले जा रहा पिकअप क्रमांक एमपी 65जी, ए, 2211 की ठोकर से 60 वर्षीय वृद्ध भोमा सिंह के सिर तथा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने के कारण स्थल पर ही मौत हो गई थी.
सदमे में कुछ बोल नहीं पाया
इस एक्सीडेंट में बाइक पर सवार दूसरा शख्स बच गया. लेकिन इस हादसे से वो इतना सदमें में आ गया कि सुध बुध खो बैठा. भाजपा नेता उससे मृतक के बारे में जानकारी मांग रहा था. लेकिन वो साथी सदमे में आ जाने के कारण कुछ नहीं बता पाया. बस इसी बात पर भाजपा युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित इतने गुस्से में आ गया कि उसने सरेआम उसे जूते मारने लगा.
रिपोर्ट- अभय पाठक