अभय पाठक/अनूपपुर। मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के परिणामों में नगर पालिकाओं में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. अनूपपुर नगर पालिका सहित जिले की सभी नगर पालिका और परिषदों में बीजेपी को जीत मिली है. अनूपपुर नगर पालिका में बीजेपी के ज्यादा प्रत्याशी जीते हैं, जिससे यहां बीजेपी का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनूपपुर में बीजेपी बनाएगी अध्यक्ष 
अनूपपुर नगर पालिका के फाइनल नतीजे घोषित हो चुके हैं, यहां के 15 वार्डों में से 7 में बीजेपी को जीत मिली है, जबकि 3 सीटों पर कांग्रेस जीती है, 5 सीटों पर निर्दलीय जीते हैं. ऐसे में यहां अध्यक्ष के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों की भूमिका भी रहेगी. अनूपपुर के कई वार्डों में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. नगर पालिका के 3 नंबर और 14 नंबर वार्ड में महज 10 वोटों के अंतर से हार जीत तय हुई. ऐसे में अब अध्यक्ष के लिए जोड़ तोड़ शुरू होगी. 


नगर पालिका परिषद पसान के परिणाम 


  • कुल वार्ड.. 18

  • भाजपा... 09

  • कांग्रेस... 05

  • निर्दलीय...04 


नगर परिषद डोला (नवगठित ) के परिणाम


  • कुल वार्ड.. 15

  • भाजपा... 06

  • कांग्रेस... 04

  • निर्दलीय...05


नगर परिषद बनगंवा (नवगठित) के परिणाम


  • कुल वार्ड... 15

  • भाजपा.... 05

  • कांग्रेस... 01

  • निर्दलीय..09


नगर परिषद डूमर कछार (नवगठित) के परिणाम


  • कुल वार्ड 15

  • भाजपा.. 10

  • कांग्रेस... 00

  • निर्दलीय... 05


ये भी पढ़ेंः MP निकाय चुनावः मध्य प्रदेश के 16 नगर निगमों की तस्वीर साफ, जानिए BJP-कांग्रेस का हाल


WATCH LIVE TV