MP पर्यवेक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई
MP Sarkari Jobs: मध्य प्रदेश में पर्यवेक्षक (supervisior) के पद के लिए भर्ती निकाली है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने पर्यवेक्षक पद के लिए कुल 600 पदों की भर्ती निकाली है. इसके लिए 9 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं . एप्लीकेशन फार्म भरने की आखरी तारीख 23 जनवरी 2025 बताई गई है. यहां पढ़िए कैसे और कौन कर सकता है अप्लाई.
MPESB supervisior recruitment:मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने पर्यवेक्षक( supervisior)पद के लिए भर्ती निकाली है. कुल 600 पदों की भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आज से यानि 9 जनवरी से आप आवेदन कर सकते है. पर्यवेक्षक पद की वैकेंसी मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने निकाली है. जो भी इच्छुक अभ्यार्थी है वह आज से आवदेन कर सकते है. आवेदन से पहले आवश्यक जानकारी समझ लें.
600 पदों की वैकेंसी
पर्यवेक्षक पद के लिए कुल 600 पदो की वैकेंसी निकाला गई है.
पद कोड 1 पर्यवेक्षक- महिला आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं (बैकलॉग) के लिए सीधी भर्ती - 10 वैकेंसी
पद कोड 2 पर्यवेक्षक- खुली सीधी भर्ती (बैकलॉग)सिर्फ महिलाओं के लिए - 9 वैकेंसी
पद कोड 3 पर्यवेक्षक - आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सीमित सीधी भर्ती, सिर्फ महिला आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए- 321 वैकेंसी
पद कोड 4 पर्यवेक्षक - खुली सीधी भर्ती , सिर्फ महिलाओं के लिए - 288 वैकेंसी
पद कोड 5 पर्यवेक्षक - खुली सीधी भर्ती , सिर्फ पुरूषों के लिए - 32 वैकेंसी
आवश्यक जानकारी
आवेदन करने के लिए, MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन आज 9 जनवरी 2025 से शुरू हुआ है.
आवेदन करने की आखरी तारीख- 23 जनवरी 2025 है.
एप्लीकेशन फार्म में संशोधन करने की तारीख- 9 जनवरी से 28 जनवरी 2025 तक है.
परीक्षा की तारीख- 28 फरवरी 2025 है.
जनरल कैटेगरी से आने वाले लोगों के लिए एप्लीकेशन फीस- 500 रूपये है
मध्य प्रदेश के मूल निवासी के sc\st OBC या अन्य पिछड़ी वर्ग के लोगों के लिए एप्लीकेशन फीस- 250 रूपये है.
कौन कर सकता है अप्लाई
आंगनवाड़ी कायर्कर्ताओं से सीमित सीधी भर्ती के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल से उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र या 12वीं की हो, और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में मध्य प्रदेश में 5 साल काम करने का अनुभव हो . इसके साथ ही इच्छुक अभ्यार्थी जिनकी आयु 18- 40 साल की है वह लोग आवेदन कर सकते हैं. रिजर्व कैटेगरी के लोगों को ऊपरी उम्र में 5 साल की छूट दी गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी.
कैसे करें अप्लाई
MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर हिंदी या अंग्रेजी का चुनाव करें फिर अपने भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई सारी डिटेल्स को पूरा करें. आखिर में फार्म के आधार पर मांगी गई शुल्क जमा करके फार्म सेव करें. फार्म का प्रिंटआउट अवश्य निकालकर अपने पास रखें.