सतना के लाल को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई, गांव में उमड़ा जनसैलाब
सतना जिले के रामपुर बाघेलान के बैरिहा गांव के निवासी नायब सुबेदार केके पांडे को गार्ड ऑफ ऑनर और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान उनके गांव की आंखें नम रहीं.
सतना: रामपुर बाघेलान के बैरिहा गांव के रहने वाले सुबेदार केके पांडे को आज अंतिम विदाई दी गई. जवान को पूरे राजकीय सम्मान और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अलविदा कहा गया. इस दौरान उनके गांव के साथ ही आसपास के गांवों से लोग मौजूद रहे. सतना के लाला की विदाई में पूरे गांव की आंखे नम रहीं, वहीं कुछ दोस्स बचपन के यादों को ताजा करते हुए फफककर रो पड़े.
ये भी पढ़ें: बारिश का कहर: नदी में बही स्कॉर्पियो, बैतूल के 6 लोगों का मौत
जालंधर में तैनात थे नायब सुबेदार केके पांडे
बैरिहा गांव रहने वाले नायब सुबेदार केके पांडे का ह्रदय गति रुक जाने से सोमवार को जालंधर में दुःखद निधन हो गया था. उनके निधन की खबर सुनकर बैरिहा गांव मे शोक की लहर फैल गयी थी. केके पांडे भारतीय सेना में पंजाब प्रांत के जालंधर में तैनात थे. उनका पार्थिव शरीर आज उनके गृह ग्राम लाया गया था, जहां अंतिम दर्शन के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया.
ये भी पढ़ें: नर्मदा घाटी के पास फाल्ट जोन ने बढ़ाया भूकंप का खतरा, भूगर्भ वैज्ञानिक चिंतित
अंतिम दर्शनों के लिए गांव में उमड़ा जनसैलाब
उनके अंतिम दर्शनों के लिए गांव जनसैलाब उमड़ गया था. उनकी अंतिम विदाई के समय रामपुर बाघेलान विधायक विक्रम सिंह, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रामशंकर पयासी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. प्रशासनिक अमले से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुधीर कुमार बेक, डीएसपी हेडक्वार्टर ख्याति मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक तिवारी, रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी संदीप चतुर्वेदी और भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
LIVE TV