Asian Games 2023: भोपाल। चाइना के हांगझोउ में आयोजित एशियन गेम्स में भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और टीम ने चाइना को पछाड़ दिया है. ऐश्वर्य-दिव्यांश-रुद्रांक्ष ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड दिलाया. इसी के साथ भारत प्लाइंट टेवल में चाइना से ऊपर आ गया है. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल एकल प्रतियोगिता में खरगोन जिले में जन्म ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने कास्य पदक हासिल कर दुनिया में देश प्रदेश का नाम बढ़ाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीन का रिकॉर्ड तोड़ा
हांगझोउ में एशियन गेम्स 2023 में हमारे निशानेबाजों ने गोल्ड हासिल किया है. पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है. क्वालिफिकेशन राउंड में टीम ने 1893.7 अंक हासिल कर टीम इवेंट में चीनी खिलाड़ियों का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.


चचेरे भाई से सीखना किया शुरू
ऐश्वर्य का जन्म 3 फरवरी 2001 को मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रतनपुर गांव में राजपूत किसान परिवार में हुआ. वह तीन बच्चों में सबसे छोटे हैं. ऐश्वर्य अक्सर अपने पिता वीर बहादुर (जो कि एक जमींदार थे) के साथ शिकार पर जाते थे. उन्होंने अपने चचेरे भाई नवदीप सिंह राठौड़ से निशानेबाजी के बारे में सीखना शुरू किया था. ऐश्वर्य ने 2015 में भोपाल में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करना शुरू किया.


औषधीय खजाना है कनेर! 5 फायदों के लिए ऐसे करें पत्तों का उपयोग



कई रिकॉर्ड हैं ऐश्वर्य के नाम
ऐश्वर्य ने 2019 एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. इसके बाद सुहल में 2019 आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में ऐश्वर्य ने स्वर्ण पदक जीता और 50 मीटर स्पर्धा में 459.3 स्कोर करके जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाया.


ऐश्वर्य ने दोहा में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2019 में 50 मीटर इवेंट में 449.1 स्कोर करके कांस्य पदक जीता. इस प्रकार उन्होंने इवेंट में भारत का दूसरा 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक कोटा हासिल किया और शूटिंग में कुल मिलाकर 13 वां स्थान हासिल किया. उन्होंने टीम स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता.


ऐश्वर्या ने नई दिल्ली में 2021 आईएसएसएफ विश्व कप प्रतियोगिता में पुरुषों की 50 मीटर प्रतियोगिता में 462.5 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने स्टैंडिंग एलिमिनेशन राउंड से पहले 155 अंक और प्रोन में 310.5 अंक बनाए. इसके अलावा ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के लिए योग्यता हासिल की.


ऐश्वर्य ने पेरू के लीमा में आयोजित 2021 आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 50 मीटर पुरुष स्पर्धा में जूनियर विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और भारत का नाम एक बार फिर दुनिया में ऊंचा किया.


ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर उपलब्धियां
- 50 मीटर राइफल 6वें और पुरुषों का इवेंट में 3rd पोजीशन पर हैं
- ISSF वर्ल्ड कप 2023 में स्वर्ण पदक जीता
- सीनियर विश्व कप 2022 में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता
- दोहा एशियाई चैम्पियनशिप 2019 में 2 कांस्य जीते 
- सुहल वर्ल्ड कप 2019 में स्वर्ण पदक जीता
- एशियाई चैम्पियनशिप 2019 से ओलंपिक 2020 में कोटा हासिल किया
- दिल्ली विश्व कप 2021 में 50 मीटर एकल में तीसरी स्वर्ण पदक, मिश्रित 50 मीटर में कांस्य और टॉम एयर राइफल पुरुष में रजत पदक


रोजाना एक प्याज खाने के 8 जबरदस्त फायदे