Gwalior News: इंदौर से ग्वालियर लौट रहे अति. पुलिस अधीक्षक की खड़ी गाड़ी में पीछे से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी. हादसे में एएसपी का परिवार घायल हो गया और आरक्षक वाहन चालक की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी है. दरअसल, ग्वालियर जिले में पदस्थ अति. पुलिस अधीक्षक गजेंद्र वर्धमान इंदौर अपने परिवार के साथ व्यक्तिगत काम से गए थे. शुक्रवार को वह शाम से समय इंदौर से ग्वालियर के लिए रवाना हुए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्वालियर सीमा में आते ही ग्वालियर जिले के घाटीगाँव थाना क्षेत्र के दिल्ली मुंबई हाईवे पर अचानक एएसपी की गाड़ी का पिछला पहिया पंचर हो गया. गजेंद्र वर्धमान की गाड़ी के वाहन चालक आरक्षक अजय बसकले गाड़ी को एक तरफ लगाकर गाड़ी का टायर बदलने लगे. तभी अचानक पीछे से आ रहे कंटेनर चालक ने लापरवाही पूर्वक कंटेनर से टक्कर मार दी.  कंटेनर छोड़ कर चालक मौके से फरार हो गया. 


ये भी पढ़ें- फोन पर बात करना बनी मौत की वजह, गर्लफ्रेंड के भाई ऐसे पड़े पीछे कि देनी पड़ी जान


पुलिस को ड्राइवर की तलाश
घटना में आरक्षक अजय वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी में सवार गजेंद्र वर्धमान और उनके परिवार को गंभीर चोट आई. घटना की जानकारी मिलते ही घाटीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गजेंद्र वर्धमान और उनके परिवार को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए भेजा. आरक्षक अजय के शव को निगरानी में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस ने कंटेनर जब्त कर आरोपी कंटेनर चालक की तलाश शुरू कर दी हैं.


3500 रुपए के लिए हत्या...प्रेमिका ने उधार के पैसे मांगे, गुस्से में प्रेमी ने घोंट दिया गला


टोर्च दिखा रहे थे एएसपी
एएसपी ने बताया कि आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया था. टायर बदलने के लिए कार को सड़क किनारे पार्क किया था. अजय टायर बदलने के बाद स्टेपनी को गाड़ी में रख रहा था. अंधेरा होने के वजह से एएसपी उसे टोर्च दिखा रहे थे. तभी  तेज रफ्तार कंटेनर ने साइड से कार में टक्कर मार दी. टक्कर के बाद गाड़ी 35 से 40 फीट दूर झाड़ियों में घुस गई. कार के पास जाकर देखा तो अंदर पत्नी-बच्चे घायल हो गए थे. अजय के ऊपर से ट्रक का टायर निकला गया था. उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. एसएसपी को चोट आई है.


ग्वालियर से करतार सिंह राजपूत की रिपोर्ट