छतरपुर: महाशिवरात्रि के महापर्व (Mahashivratri) पर आज छतरपुर के बागेश्वर धाम (bageshwar dham) में सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में देशभर से साधु-संत पहुंचे हैं. वहीं प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा भी नव-विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे है. इसके अलावा सिनेमा जगत से गोविंद नामदेव और सुमन तलवार भी पहुंचे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली योजना कन्या विवाह बनाई
सीएम शिवराज ने मंच से कहा कि जब में विधायक था तो एक बार मैं एमपी में पदयात्रा कर रहा था तो एक गांव में बेटी की शादी दी, जो अनाथ थी. गांव वालों ने कहा आप सरकारी सहायता से बेटी की शादी करवा दो, मैंने पूछा शादी कब है? गांव वाले बोले परसों है, तब मैंने कहा सरकारी सहायता में तो बरसों लग जाएंगे. तब मैंने सोचा, क्या एक शादी मैं नहीं करवा सकता? उस बेटी की शादी फिर हमने करवाई. फिर इसी क्रम में जब मैं सीएम बना तो सबसे पहले सीएम बनते ही सबसे पहले कोई योजना बनाई तो वह योजना था मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना थी.



इसके बाद  लाडली लक्ष्मी योजना बनाई गई. आज मप्र में 44 लाख बेटियों लाडली लक्ष्मी हैं. जिनकी शिक्षा भगवान की कृपा से सरकार कर रही है. मैं महाराज जी से कह रहा था कि महाशिवरात्रि आज है. मेरे मन में यह भाव आया है कि हमारी बहनें सशक्त होनी चाहिए. मैं अपनी बहनों को उपहार में मैंने लाडली बहन योजना बनाई है. साल में हमारी बहनों के खाते में 12 हजार रुपए डाले जाएंगे.


121 कन्याओं का हुआ विवाह
बता दें कि महाशिवरात्रि के मौके पर  बागेश्वर धाम में 125 कन्याओं का विवाह हुआ है.  वहीं  19 फरवरी तक चलने वाले समागम में देशभर से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर बागेश्वर धाम पहुंच रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार को बागेश्वर धाम में दीक्षा दरबार लगा था.