MP के यह MLA अपने क्षेत्र में अवैध शराब बिकने से परेशान, कहा-सड़क पर उतरूंगा
Balaghat District: बालाघाट जिले में एक विधायक अपने क्षेत्र में अवैध शराब बिकने से परेशान हैं, जिसके बाद उन्होंने प्रशासन से सड़क पर उतरने की बात कह दी है.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के एक विधायक अपने क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब से परेशान नजर आ रहे हैं. मामला बालाघाट जिले का है. उन्होंने इस मामले में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अगर शराब बिकना बंद नहीं हुई तो वह बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ सड़क पर उतरकर अपने क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेंगे, जबकि विधायक इससे पहले ही महिलाओं और बच्चों के साथ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. उनका कहना है कि प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.
बालाघाट के परसवाड़ा विधायक ने जताया विरोध
बालाघाट जिले की परसवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मधुभगत अपने विधानसभा क्षेत्र में अवैध शराब बिकने से परेशान नजर आ रहे हैं. पहले आपने शराब को लेकर महिलाओं का विरोध ही देखा होगा, लेकिन अब विधायक खुद सामने आ गए है, कांग्रेस विधायक मधु भगत ने आरोप लगाया है कि मेरे क्षेत्र हट्टा, राजेगांव समनापुर जैसे दर्जनों गांव में छोटी-छोटी चाय की दुकान और होटलों में बहुत जगहों पर शराब की अवैध बिक्री हो रही है, जिसकी शिकायत मुझे लगातार मिल रही है.
ये भी पढ़ेंः MP का सियासी केंद्र बना सागर, पूर्व मंत्री ने नहीं कराया स्वागत, गुटबाजी दिखी ?
विधायक का कहना है कि यह शराब कोई और नहीं बल्कि क्षेत्र में सोम कंपनी को शराब दुकानें चलाने का ठेका हुआ है, वहीं ठेकेदार और उनके मैनेजर ऐसी छोटी छोटी दुकानों में शराब पहुंचाकर अवैध शराब बिकवा रहे हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है और युवा नशे के आदि हो रहे हैं. इस मामले में लगातार प्रशासन को भी जानकारी दे चुका हूं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए अगर इन पर जल्द से जल्द कार्यवाई नहीं हुई तो बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ सड़कों पर उतरकर आंदोलन और चक्का जाम किया जाएगा.
दूसरी बार के विधायक हैं मधुभगत
बता दें कि मधुभगत कांग्रेस से दूसरी बार विधायक बने हैं. 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने मंत्री रामकिशोर कांवरे को हराया था. फिलहाल बालघाट जिले में अवैध शराब का यह मामला चर्चा में है.
बालाघाट से आशीष श्रीवास की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः फिर चर्चा में सिंधिया समर्थक इमरती देवी, निशाने पर कमलनाथ, कहा-उनकी वजह से ही तो...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!