Bank Holidays In August 2023: हमारी जिंदगी में बैंक का एक अहम हिस्सा है. अक्सर हमें खाते से पैसे निकालने हो या वैसे  पैसे जमा करने हो या फिर पुराने नोट बदलने के लिए बैंक जाना ही होता है, यदि आपको अगस्त महीने में बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो इस महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर ले, रिजर्व बैंक ने  जारी की लिस्ट के मुताबिक, अगस्त 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bank Holidays: 14 दिन बंद रहेंगे बैंक


अगस्त के महीने में बैंकों में रिज़र्व बैंक द्वारा  14 दिनों का अवकाश घोषित किया है ,यानि अगस्त में  त्योहारों, जयंती और शनिवार-रविवार के कारण बैंक कुल  14 दिन तक बंद रहेंगे साथ ही 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा भी ओणम, रक्षा बंधन के चलते देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. 


रिजर्व बैंक ने जारी की बैंक छुट्टियों की लिस्ट


6 अगस्त  - रविवार को पूरे देश में बैंक का अवकाश रहेगा.
8 अगस्त, - रम फाट के कारण गंगटोक में टेंडोंग लो में बैंक हॉलिडे रहेगा.
12 अगस्त -  दूसरे शनिवार के देश में बैंक का अवकाश है.
13 अगस्त - रविवार को पूरे देश में बैंक बंद बैंक बंद रहेंगे.
15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस के कारण देशभर बैंक का अवकाश. 
16 अगस्त - पारसी नववर्ष के कारण मुंबई, नागपुर और बेलापुर बैंक हॉलिडे रहेगा. 
18 अगस्त - श्रीमंत शंकरदेव तिथि के कारण गुवाहाटी में बैंक बंद. 
20 अगस्त - रविवार को देशभर में बैंक बंद. 
26 अगस्त - चौथे शनिवार को देशभर के बैंकों का अवकाश. 
27 अगस्त - रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी. 
28 अगस्त - ओणम के लिए  कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद का अवकाश.
29 अगस्त, -  तिरुओणम के कारण कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद.
३० अगस्त - रर्क्षाबंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक अवकाश. 
31 अगस्त -रक्षा बंधन / श्री नारायण गुरु जयंती / पंग-लाहबसोल के कारण देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक अवकाश रहेगा.