Bank Holidays in June 2022: जून में इन दिनों गलती से नहीं जाना बैंक, लौटना पड़ेगा खाली हाथ
Bank Holidays in June 2022: जून में इन दिनों गलती से नहीं जाना बैंक, लौटना पड़ेगा खाली हाथ
Bank Holidays in June 2022: इस भीषण गर्मी में किसी काम से बैंक जाना पड़े और बैंक बंद है तो बहुत परेशानी होती है. साथ ही यह समय की बर्बादी भी है. हालांकि, यदि आप पहले से ही जानते हैं कि किस महीने में, किन दिनों में बैंक बंद रहेंगे, तो आपको ऐसी कोई समस्या नहीं हो सकती है. आने वाले जून महीने की बात करें तो इस महीने में जून के महीने में ज्यादा छुट्टियां नहीं हैं. दूसरे और चौथे शनिवार के कारण 11 और 26 जून को बैंक बंद रहेंगे. साथ ही 5, 12, 19 और 25 जून को रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे.
आज से हो रहे हैं ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर होगा सीधा असर, जान लें नए नियम
जून महीने में कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, आपको यह समझना चाहिए कि सभी राज्यों में बैंक 8 दिनों तक बंद नहीं रहेंगे. ये कुल दिनों की संख्या है जब देश के विभिन्न हिस्सों में राज्य की छुट्टियों के कारण बैंक बंद रहेंगे.
Bank Holidays in June 2022: इन दिनों बंद रहेंगे बैंक
-2 जून: महाराणा प्रताप जयंती — शिमला
-जून 5: रविवार
-11 जून: दूसरा शनिवार
-12 जून: रविवार
-15 जून: वाई.एम.ए. दिन/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन/राजा संक्रांति — आइजोल, भुवनेश्वर, जम्मू, श्रीनगर
-19 जून: रविवार
-25 जून: चौथा शनिवार
-26 जून: चौथा शनिवार