नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) देश में पहली बार अंडर 15 वुमेंस क्रिकेट ट्राफी का आयोजन कर रहा है. इस ट्रॉफी के लीग मैचों की मेजबानी ग्वालियर चंबल डिवीजन को मिली है. टूर्नामेंट के ग्रुप बी के लीग राउंड के मैच 26 दिसंबर से 3 जनवरी तक ग्वालियर चंबल डिवीजन में खेले जाएंगे. ग्रुप बी में दिल्ली, झारखंड, सौराष्ट्र, बिहार, गोवा और सिक्किम की टीमें शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि पहली बार चंबल डिवीजन के मुरैना मैदान पर मैच होंगे. टूर्नामेंट के मैच ग्वालियर के जीडीसीए के कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम और सिंधिया स्कूल पोर्ट के मैदान पर होंगे. हर दिन 3 मैच खेले जाएंगे, इस तरह यहां कुल 15 मैच होंगे. बता दें कि बीसीसीआई अगले साल से महिला इंडियन प्रीमियर लीग भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसके लिए बीसीसीआई ने सभी प्रदेश के क्रिकेट बोर्ड्स को सूचित कर दिया है. 


वहीं महिला एशिया कप के मैच में पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को 13 रनों से मात दे दी. पाकिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए. पाकिस्तान की तरफ से निदा डार ने शानदार 56 रनों की पारी खेली, वहीं कप्तान मारूफ ने 32 रन बनाए. भारत की तरफ से दीप्ती शर्मा ने 3 विकेट लिए और पूजा वस्त्रकार ने 2 विकेट अपने नाम किए. 


इस स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम 124 रनों पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से कोई भी महिला खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सकी. स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने 17, हेमलता ने 20 , रिचा घोष ने 26 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान की तरफ से नशरा संधू ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए. वहीं सादिया इकबाल ने 2 और निदा डार ने भी 2 विकेट चटकाए. निदा डार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.