इंदौर:  इंदौर से बाहर या उज्जैन आने-जाने या फिर क्रिसमस-न्यू ईयर बनाने का प्लान बना रहे हो तो ये खबर आपके लिए हैं. दरअसल रेलवे ने मेगा ब्लॉक लेते हुए कुछ ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही, कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है. जानकारी के मुताबिक आज से 30 दिसंबर  मेगा ब्लॉक का काम चलेगा. जिससे इंदौर-बरलई के बीच दोहरीकरण का काम और इंस्पेक्शन के काम का भी असर पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आज से लेकर 30 दिसंबर तक इंदौर-उज्जैन दोहरीकरण के काम के चलते इंदौर रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. इस मेगा ब्लॉक में इंदौर-बरलई के बीच दोहरीकरण का काम और इंस्पेक्शन आदि के काम भी होना है. इस वजह से इंदौर की करीब 4 ट्रेनें निरस्त, 4 ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट होगी. 12 ट्रेनें वाया उज्जैन-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज-लक्ष्मीबाई नगर चलेगी.


1 दर्जन से ज्यादा ट्रेनों पर असर
एक ओर इंदौर के सांसद शंकर लालवानी इंदौर-उज्जैन अपडावनर्स के लिये वन्दे मेट्रों ट्रेन की ख़ुशख़बरी लेकर आये तो वहीं दूसरी ओर इंदौर रेलवे द्वारा आज से मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. जिसके एक दर्जन से ज़्यादा ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. जिसमें 15 से 30 दिसंबर तक डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम डेमू स्पेशल, इंदौर-उज्जैन पैसेंजर स्पेशल निरस्त रहेंगी. इसके अलावा बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी. उज्जैन से इंदौर के मध्य निरस्त रहेगी.


ये ट्रेन रहेंगी रद्द
रेल संख्या 09535 डॉ. अंबेडकर नगर रतलाम डेमू स्‍पेशल
रेल संख्या  09536 रतलाम डॉ. अंबेडकर नगर डेमू स्‍पेशल
रेल संख्या 09353 उज्‍जैन इंदौर पैसेंजर स्‍पेशल
रेल संख्या  09354 इंदौर उज्‍जैन पैसेंजर स्‍पेशल


इन ट्रेनों का बदला जाएगा रूट
गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ अंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा एक्‍सप्रेस
गाड़ी संख्‍या 12920 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटरा डॉ अंबेडकर नगर एक्‍सप्रेस 
गाड़ी संख्‍या 19344/43 छिंदवाड़ा इंदौर एक्‍सप्रेस/ इंदौर सिवनी एक्‍सप्रेस 
गाड़ी संख्‍या 20974 रामेश्‍वरम फिरोजपुर एक्‍सप्रेस
गाड़ी संख्‍या 22941 इंदौर उधमपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्‍या 19313/14 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस 
गाड़ी संख्या 19321/22 इंदौर पटना एक्सप्रेस


रिपोर्ट - शिव मोहन शर्मा