Diwali के पहले सब्जियों के दाम आसमान पर, टमाटर और मिर्च ने ही बिगाड़ दिया बजट
त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम एक बार फिर आसमान पर पहुंच चुके हैं. इससे लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. आलम ये है कि टमाटर-धनिया के दाम तो हिसाब से बाहर जा चुके हैं.
राकेश जयसवाल/खरगोन: त्योहारी सीजन में सब्जियों के दाम एक बार फिर आसमान पर पहुंच चुके हैं. इससे लोगों की रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. आलम ये है कि टमाटर-धनिया के दाम तो हिसाब से बाहर जा चुके हैं. इस महंगाई के चलते कई सब्जियां अभी लोगों की खरीद से दूर है.
खरगोन में क्या दाम सब्जियों के
बता दें कि गिल्की 50 से 80, आलू 20 से 40, धनिया 120 से 200, तुराई 15 से 30, टमाटर 40 से 80, गोभी 40 से 60, भुट्टे 30 से 50 रुपए प्रति किलो हो गए हुई. लगभग त्यौहार के सीजन में हर सब्जियों के भाव डबल हो गए है. जिससे आम जन पर काफी असर पड़ रहा है.
Kamalnath बोले- मेरा इस शहर से है जवानी से संबंध और अभी मैं नहीं हुआ हूं बूढ़ा
मजदूरी निकालना पड़ रहा भारी
वहीं सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि कम भाव में अधिक ग्राहकी और कमाई भी होती है. लेकिन भाव अधिक है तो ग्राहकी कम हो रही है . हमारी बचत भी नहीं हो पा रही है. मजदूरी निकालना भारी पड़ता है. टमाटर महंगा है, गिल्की महंगी है, अच्छी गोभी भी काफी महंगी मिल रही है.
इंदौर मंडी में सब्जियों के दाम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर मंडी में सब्जियों के दाम थोक में किस प्रकार है... जानिए
टमाटर- 170 से 5000
खीरा- 300 से 2300
भिंडी- 140 से 2800
करेला- 230 से 3100
लौकी- 140 से 2000
बेंगन- 800 से 1600
फुल गोभी- 180 से 4000
अदरक- 700 से 6000
हरी मिर्च- 250 से 5470
धनिया- 170 से 10,000
(Disclaimer- सब्जियों के भाव में इनमे उतार चढ़ाव हो सकता है)