Benefits Of Carrot Juice​: देशभर में गर्मी (summer) का असर दिखना शुरू हो गया है. इस मौसम में लोग जूस (juice) पीना पसंद करते हैं और ये शरीर के लिए बेहद फायदेमंद भी होता है. बता दें इस मौसम में गाजर का जूस पीना बेहद लाभकारी है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, विटामिन सी, कैल्शियम जैसे पोषक तत्व पाये जाते है.  जो शरीर के स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मदद करते है. इस जूस के सेवन से इम्यूनिटी बढ़ती है. आइए जानते हैं इस जूस के सेवन के फायदे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इम्यूनिटी बूस्टर (immunity booster)
गाजर में एंटीऑक्सीडेंट्स, फाइबर, पोटेशियम समेत कई पोषक तत्व पाये जाते है. इसके जूस का खाली पेट सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. इसका जूस शरीर को लंबे समय तक हेल्दी रखता है तथा कई बीमारियों से सुरक्षा करता हैं. 


Morpankhi Plant Vastu Tips: घर में लगाएं मोरपंखी का पौधा! चमकेगी किस्मत,कर्ज हो जाएगा समाप्त


वेट लॉस (weight loss)
गाजर के जूस का खाली पेट सेवन करने से वेट लॉस होता है. इसमें पोटेशियम, फाइबर, जैसे पोषक तत्व होते है. इसका रेगूलर सेवन करने से एलर्जी की समस्या भी खत्म होती है.


आंखों के लिए  (Eyes)
गाजर के जूस का रोजाना सेवन करने से आंखें हेल्दी होती है. इसमें विटामिन ए और बीटा कैरोटीन जैसे पोषक तत्व पाये जाते है. जो आईसाइट को सूरक्षित रखते है. इसलिए गाजर का जूस आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. 


हार्ट डिजीज का खतरा कम (heart disease)
गाजर में एंटीऑक्सीडेंट्स और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाये जाते है. जो ब्लड प्रेशर को कम करने में साहयक होते है. इसके जूस का रोजाना सेवन करने से लिवर हेल्दी रहता है. 


त्वचा को बेहतर बनाता
गाजर के जूस का रेगूलर सेवन करने त्वचा पर ग्लो आता है. इसमें विटामिन सी, फाइबर, प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाये जाते है. इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है. जो त्वचा के फ्री रेडिकल को हटाता है. 


पाचन तंत्र को बेहतर (Digestive System)
गाजर के जूस को खाली पेट सेवन करने से पाचन तंत्र बेहतर होता है. इसमें फाइबर पोषक तत्व होता है. जो कब्ज की समस्या को दूर कर पाचन तंत्र को हेल्दी रखता है.