Funny jokes In Hindi: हमेशा हंसने और खुश रहने से मन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. विशेषज्ञों की मानें तो हंसने से हमारा मानसिक तनाव दूर होता है. लेकिन हमें हंसने मुस्कुराने केलिए कोई न कोई वजह जरूर होनी चाहिए, क्योंकि हंसी एक ऐसी चीज है, जो बिना वजह के आ ही नहीं सकती है. ऐसे में हम आपके मुड को फ्रेश करने के लिए रोज की तरह आज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कुछ ऐसे मजेदार जोक्स लेकर आएं हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. आइए देर न करते हुए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


. संता- सर मेरी सैलरी बढ़ा दीजिए मेरी शादी हो गई है.


मैनेजर- कंपनी के बाहर के होने वाले हादसों की जिम्मेदारी मालिक की नहीं होती है.


. लड़की आधी रात को- गुड नाइट मम्मी
मम्मी- गुड नाइट.
लड़की (गुस्से में)- गुड नाइट पापा
पापा- गुड नाइट बेटा 
लड़की (परेशान होकर बोली ) अरे गुड नाइट कहां है? मच्छर काट रहे हैं.


. डॉक्टर- तुम्हे दवाई 10 बजे लेने को बोला है, तुम 5 बजे ही क्यों ले लेते हो?
मरीज- दुश्मन पर वार तब करना चाहिए जब वो तैयार न हो..
डॉक्टर खुद बेहोश है...


. संता पेड़ के नीचे उदास बैठा था..
बंता- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है?
संता लोग कहते हैं पेड़ के नीचे शीतल छाया मिलती है, मैं यहां पेड़ के नीचे 10 दिन बैठा हूं न शीतल आई और ना छाया..


. वकील- हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी- मेरा चश्मा कहां है निकिता?
वकील- तो इसमें मारने वाली क्या बात थी?
पत्नी- मेरा नाम रिया है. पूरा कोर्ट खामोश…


. टीचर- शांति किसके घर में रहती है?
संता- जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं.


(disclaimer: यहां दिए गए चुटकुले सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे कंटेट से लिए गए हैं. मेरा मकसद सिर्फ लोगों का मनोरंजन कराना है. किसी जाति, धर्म,नाम या नस्ल के आधार पर किसी को नीचा दिखाना या उपहास उड़ाना मेरा मकसद बिलकुल नहीं है.)