इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: बैतूल के मांडवी में बोरवेल में गिरे तन्मय को नहीं बचाया जा सका. मांडवी गांव में मंगलवार शाम को बोरवेल में गिरे तन्मय को बाहर निकालने बचाव अभियान 84 घंटे बाद पूरा हुआ. लेकिन बोरवेल में गिरा तन्मय जिंदगी की जंग हार गया. शनिवार सुबह करीब 5.30 बजे बचाव दल ने उसे बाहर निकाला. तन्मय के शव को पोस्टमार्टम के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल रवाना किया गया है. कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि रेस्क्यू का काम पूरा कर लिया गया है. बॉडी एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाई जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं इस दुखद हादसे में सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि दुःख की इस घड़ी में तन्मय का परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है. राज्य सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को ₹4 लाख की आर्थिक सहायता दी जायेगी.


सीएम ने जताया शोक 




मंगलवार से फंसा था तन्मय
बता दें कि 8 साल का तन्मय मंगलवार शाम से ही बोरवेल में फंसा हुआ था. 55 फीट की गहराई पर फंसे तन्मय को बचाने के लिए 84 घंटे का लंबा रेस्क्यू अभियान चलाया गया. पानी और पत्थरों की वजह से प्रशासन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.



रेस्क्यू में 61 जवान लगे थे
इस लंबे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में तकरीबन NDRF और DSRF के 61 जवानों की तैनाती की गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तन्मय 39 फीट की गहराई में फंसा हुआ था.