Bhakti ki Shakti: अजय मिश्रा/रीवा। हिंदू धर्म में मान्यता है कि देवी देवाताओं की भक्ति के पीछे अपार शक्ति छिपी होती है, जिसका नतीजा है कि भक्त भगवान की भक्ति में कठिन से कठिन तपस्या को भी बड़ी आसानी से पूरी कर लेते हैं. कुछ ऐसी ही कठिन तपस्या रीवा में देखने को मिली है, जहां नवरात्रि के अवसर पर देवा मां को खुश करने के लिये एक भक्त ने अपने ही शरीर पर जवारे उगा दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काली माता मंदिर में दिखी अनोखी भक्ति
नवरात्रि में भक्ति का यह अनोखा दृश्य रीवा शहर में ही प्रसिद्ध चिरहुला मंदिर के समीप ललपा में स्थित काली माता की मंदिर में देखने को मिला है. वार्ड क्रमांक 26 ललपा निवासी विनोद कुमार साहू उम्र 40 वर्ष देवी मां के भक्त हैं. उन्होंने अपनी भक्ती से माता जी को खुश करने के लिये नवरात्रि के पहले दिन मंदिर के अंदर बैठकर अपने शरीर पर जवारा बोया.


Dussehra Wishes: दशहरा में अपनों को भेजें ये शुभ संदेश, बन जाएगा विजय दशमी का दिन


पट खुलते ही देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
बैटकी के बाद पंचमी के दिन देर शाम मंदिर का पट खोला गया है, जिसके बाद से भक्त को देखने के लिये लोगों तांता लगा हुआ है. बताया गया कि पंचमी को मंदिर का पट खुलने के बाद शरीर पर जवारे उगाने वाले जवारे को भक्त देखने उमड़ रहे हैं. इसके साथ ही मंदिर परिसर में भजन, कीर्तन व आरती का दौर जारी है.


9 दिन की कठिन उपासना
पूरी उपासना के दौरान विनोद ने केवल प्रतिदिन गंगाजल का सेवन किया. दावा यह भी है कि युवक ने माता को अपनी जीभ काट कर चढ़ाई है. आसपास के इलाकों में खबर मिलते ही लोगों का मंदिर में जमावड़ा सुबह से शाम तक देखने को मिलता है. भक्त विनोद ने बताया कि उसने ये कठन साधना कर क्षेत्र और लोगों की भलाई के लिए माता से आशिर्वाद मांगा है.


Mahakal Lok: क्या है महाकाल लोक की म्यूरल स्टोन वॉल? जिसे बनने में लग गए 5 साल


मैहर में चढ़ाया जाएगा जवारा
सप्तमी के दिन देवी मां के चरणों में विनोद कुमार साहु के द्वारा माता के चरणों में जीभ भी चढ़ाई गई है. नवरात्रि के नौ दिनों तक चलने वाली इस कठिन तपस्या को पूरी करने के बाद नौंवी के दिन मैहर मंदिर में देवी मां को भक्त द्वारा अपने शरीर पर बोए हुये जवारे को चढ़ाया गया जाएगा.