भोपाल। मध्य प्रदेश में 15 अगस्त की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आज पुलिस की फुल ड्रेस रिहर्सल भी है. प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री और मंत्रियों के ध्वजारोहण का कार्यक्रम भी तय कर दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी भोपाल में ही 15 अगस्त के मुख्य कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं मंत्रियों के लिए भी ध्वजारोहण वाले जिले बांट दिए गए हैं. जानिए कौन सा मंत्री किस जिले में ध्वजारोहण करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रभार वाले जिलों में ध्वजारोहण करेंगे मंत्री 
मध्य प्रदेश के सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में ध्वजारोहण करेंगे. प्रदेश के 31 जिलों में मंत्री ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. जबकि प्रदेश के अन्य 21 जिलों में कलेक्टर झंडा वंदन करेंगे. समारोह जिला मुख्यालयों पर होगा. झंडा वंदन के बाद परेड की सलामी ली जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. जानिए कौन सा मंत्री किस जिले में करेंगा ध्वजारोहण. 


  • भोपाल-सीएम शिवराज सिंह चौहान 

  • इंदौर-नरोत्तम मिश्रा 

  • जबलपुर-गोपाल भार्गव 

  • ग्वालियर-तुलसी राम सिलावट 

  • उज्जैन-जगदीश देवड़ा

  • मंडला-बिसाहूलाल सिंह

  • नरसिंहपुर-विजय शाह

  • देवास-यशोधरा राजे सिंधिया

  • सागर-भूपेंद्र सिंह

  • अनूपपुर-मीना सिंह मांडवे

  • छिंदवाड़ा-कमल पटेल 

  • दमोह-गोविंद सिंह राजपूत

  • सिंगरौली-बृजेंद्र प्रताप सिंह 

  • विदिशा-विश्वास सारंग 

  • सीहोर-प्रभु राम चौधरी

  • शिवपुरी-महेंद्र सिंह सिसोदिया

  • गुना-प्रद्युम्न सिंह तोमर

  • छतरपुर-ओमप्रकाश सकलेचा

  • खंडवा-उषा ठाकुर

  • रायसेन-अरविंद सिंह भदोरिया

  • राजगढ़-मोहन यादव

  • बड़वानी-हरदीप सिंह डंग

  • मंदसौर-राजवर्धन सिंह दत्तीगांव

  • मुरैना-भारत सिंह कुशवाह

  • झाबुआ-इंदर सिंह परमार

  • शहडोल-रामखेलावन पटेल

  • पन्ना-रामकिशोर कावरे

  • शाजापुर-बृजेंद्र सिंह यादव

  • दतिया-सुरेश धाकड़ 

  • रतलाम-ओपी एस भदौरिया


बता दें कि इस बार सभी मंत्री अपने प्रभार के जिले में ही ध्वजारोहण करेंगे. केवल मंत्री भूपेंद्र सिंह अपने गृह जिले सागर में ध्वजारोहण करेंगे. क्योंकि उनके प्रभारी के जिले भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश भर में 15 अगस्त को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं. जबकि सभी जिलों में तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है.