MP Seat Analysis: भोपाल में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, क्या BJP बचा पाएगी वर्चस्व?
MP election 2023: भोपाल की सातों विधानसभा सीट बैरसिया, नरेला, हुजूर, गोविंदपुरा, भोपाल मध्य, भोपाल दक्षिण-पश्चिम और भोपाल उत्तर पर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में BJP और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने के मिलेगी. आइए जानतें हैं कि क्या कहते हैं इन सीटों के समीकरण-
Bhopal Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सातों विधानसभा सीट पर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (MP election 2023) पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. अपनी पैठ जमा रही BJP को साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांटे का टक्कर का सामना करना पड़ा था. कभी जिले की सात में से एक-दो सीट पर कब्जा करने वाली कांग्रेस ने 2018 में BJP के सामने कड़ा मुकाबला खड़ा कर दिया था. जिले की तीन सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा किया था, जबकि BJP के खाते में चार सीटें आई थीं. ऐसे में इस साल के चुनाव और भी ज्यादा कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
भोपाल में कुल सात विधानसभा सीट हैं- बैरसिया, नरेला, हुजूर, गोविंदपुरा, भोपाल मध्य, भोपाल दक्षिण-पश्चिम और भोपाल उत्तर. साल 2003, 2008 और 2013 तक जिले की ज्यादातर सीटों पर BJP प्रत्याशियों ने जीत हासिल की, जबकि 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बड़ी तैयारी के साथ मैदान में उतरी और कांटे की टक्कर दी. आइए 2003, 2008, 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ें देखते हैं-
वर्तमान स्थिति (2018)
जिले के सातों विधानसभा सीटों की वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो-
बैरसिया में BJP के विधायक विष्णु खत्री ने जीत दर्ज की. यह सीट SC कैंडिडेट के लिए रिजर्व है.
भोपाल दक्षिण-पश्चिम सीट से कांग्रेस के पीसी शर्मा विधायक हैं, जिन्होंने BJP के उमाशंकर गुप्ता को कड़ी टक्कर दी थी.
भोपाल उत्तर सीट से कांग्रेस के आरिफ अकील विधायक हैं.
गोविंदपुरा सीट से BJP के कृष्णा गौर विधायक हैं.
नरेला सीट से BJP के विश्वास सारंग विधायक हैं.
हुजूर सीट से BJP के रामेश्वर शर्मा विधायक हैं.
भोपाल मध्य से कांग्रेस के आरिफ मसूद विधायक हैं.
देखें साल 2018 के वोट के आंकड़ें
बैरसिया में कुल 211010 वोटर हैं.
भोपाल दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में कुल 215749 मतदाता हैं.
भोपाल उत्तर क्षेत्र में कुल 234378 वोटर्स हैं.
गोविंदपुरा में 35497 मतदाता है.
नरेला में कुल वोटर्स की संख्या 309596 है.
हुजूर में 296179 वोटर्स है.
भोपाल मध्य में 235316 मतदाता हैं.
2018 में वोट शेयर
बैरसिया में BJP के खाते में 77814 और कांग्रेस के खाते में 64035 वोट आए.
भोपाल दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में 64035 लोगों ने BJP के पक्ष में और 67323 लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में वोट किया.
भोपाल उत्तर क्षेत्र में BJP को 5554 और कांग्रेस को 90403 वोट मिले.
गोविंदपुरा में BJP को 125487 और कांग्रेस को 79128 वोट मिले.
नरेला में कमल को 108654 और पंजे को 85503 वोट मिले.
हुजूर में BJP के खाते में 107288 और कांग्रेस को 91563 वोट मिले.
भोपाल मध्य में 61890 वोट BJP को और 76647 कांग्रेस को मिले.
जानें 2018 के आंकड़े
बैरसिया में विष्णु खत्री (BJP) ने 13779 वोटों से जयश्री हरिकरण (कांग्रेस) को हराया.
भोपाल दक्षिण-पश्चिम में पीसी शर्मा (कांग्रेस) ने उमाशंकर गुप्ता (BJP) को 6587 मतों से हराया.
भोपाल उत्तर में आरिफ अकील (कांग्रेस) ने 14757 मतों से फातिमा रसूल सिद्दीकी (गुड़िया) (BJP) को हराया.
गोविंदपुरा में कृष्णा गौर (BJP) ने 46359 वोट से गिरिश शर्मा (कांग्रेस) को हराया.
नरेला में विश्वास सारंग (BJP) ने 23151 वोट से डॉ. महेंद्र सिंह चौहान (कांग्रेस) को हराया.
हुजूर में रामेश्वर शर्मा (BJP) ने 15725 मतों से नरेश ज्ञानचंदानी (कांग्रेस) को हराया.
भोपाल मध्य में आरिफ मसूद (कांग्रेस) ने सुरेंद्र नाथ सिंह (BJP) को 14757 वोट से हराया.
देखें 2013 के आंकड़े
बैरसिया में विष्णु खत्री (BJP) ने 29304 वोटों से महेश रत्नाकर (कांग्रेस) को हराया.
भोपाल दक्षिण-पश्चिम में उमा शंकर गुप्ता (BJP) ने संजीव सक्सेना (कांग्रेस) को 18198 मतों से हराया.
भोपाल उत्तर में आरिफ अकील (कांग्रेस) ने 6664 मतों से आरिफ बैग (BJP) को हराया.
गोविंदपुरा में बाबूलाल गौर (BJP) ने गोविंद गोयल (कांग्रेस) को हराया.
नरेला में विश्वास सारंग (BJP) ने सुनील सूद (कांग्रेस)को हराया.
हुजूर में रामेश्वर शर्मा (BJP) ने राजेंद्र मंडलोई (कांग्रेस) को हराया.
भोपाल मध्य में सुरेंद्र नाथ सिंह (BJP) ने आरिफ मसूद (कांग्रेस) को 6981 वोट से हराया.
देखें 2008 के आंकड़े
बैरसिया में ब्रह्मानंद रत्नाकर (BJP) ने जीत दर्ज की.
भोपाल दक्षिण-पश्चिम में उमा शंकर गुप्ता (BJP) ने संजीव सक्सेना (कांग्रेस) को हराया.
भोपाल उत्तर में आरिफ अकील (कांग्रेस) ने आलोक शर्मा (BJP) को हराया.
गोविंदपुरा में बाबूलाल गौर (BJP) ने विभा पटेल (कांग्रेस) को हराया.
नरेला में विश्वास सारंग (BJP) ने सुनील सूद (कांग्रेस)को हराया.
हुजूर में जितेंद्र दागा (मन्नू) (BJP) ने भगवानदास सबनानी (IND) को हराया.
भोपाल मध्य में ध्रुव नारायण सिंह (BJP) ने नासिर इस्लाम (कांग्रेस) को हराया.
देखें 2003 के आंकड़े
बैरसिया में भक्तपाल सिंह (BJP) जीते.
भोपाल दक्षिण-पश्चिम से उमा शंकर गुप्ता(BJP) जीते.
भोपाल उत्तर से आरिफ अकील (कांग्रेस) ने जीत दर्ज की.
गोविंदपुरा से बाबू लाल गौर (BJP) जीते.
अब इन सातों सीट पर इस साल होने वाला विधानसभा चुनाव काफी रोमांचक रहेगा, क्योंकि BJP अपने वर्चस्व को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देगी. जबकि कांग्रेस भी हर हाल में सभी सीटों पर कांटे का टक्कर देने की तैयारी में है.