bhopal Nikay Chunav Result : भोपाल का ताज भाजपा प्रत्याशी मालती राय के सिर में सज गया है. उन्होंने बड़े अंतर से कांग्रेस की विभा पटेल को पराजित कर दिया है.  भोपाल में 17वें राउंड के बाद भाजपा की महापौर प्रत्याशी मालती राय करीब 94,183 के बडे़ अंतर से आगे थी. 17 वें राउंड तक मालती राय को 4,26,364 वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विभा पटेल को 3,32,181 वोट मिले हैं. आखिरी दौर के आंकड़े देर रात तक जारी नहीं किए गए. हालांकि अनुमान है कि बाजपा को जीत करीब 1 लाख वोटों से मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोपाल नगर निगम में भाजपा का कब्जा हो गया है. भाजपा ने 85 में से 58 वार्ड जीत लिए हैं. पिछली बार 55 पार्षद बीजेपी के जीते थे. वहीं, कांग्रेस के 22 पार्षद जीते. 5 वार्ड पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. वार्ड 4 से भाजपा के राजेश हिंगोरानी महज 25 वोट से जीते. उन्होंने कांग्रेस की मधु चांदवानी को हराया. सबसे बड़ी जीत वार्ड 79 से भाजपा की अंजू राजपूत ने कांग्रेस की मंजू शर्मा को 6170 वोटों से हराया.


कैसा रहा पार्षदों का आंकड़ा
बीजेपी- 58
कांग्रेस- 22
अन्य- 5


सीएम ने दी बधाई
भाजपा प्रत्याशी मालती राय की जीत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुशी जताई है. उन्होंने इस बड़ी जीत के लिए मालती राय और सभी विजयी वार्ड पार्षदों को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया 'बीजेपी की महापौर प्रत्याशी बहन मालती राय को शानदार विजय के लिए हार्दिक बधाई. भोपाल के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों, आपने जो स्नेह और प्यार दिया है, उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. भोपाल के चहुंमुखी विकास के स्वप्न को हम साकार करेंगे'