Madhya Pradesh Police: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कई आईपीएस अफसरों के तबादले का दौर जारी है. इसी बीच एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. वीरेंद्र कुमार मिश्रा को दतिया का नया एसपी बनाया गया है. इस संबंध में गृह विभाग के अपर सचिव अजय गुप्ता ने आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि वीरेंद्र कुमार मिश्रा 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह पीएचक्यू में सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात थे. वहीं सीनियर IPS विजय कटारिया  स्पेशल डीजी बनाए गए हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदेश जारी
इस संबंध में गृह विभाग के अपर सचिव अजय गुप्ता ने आदेश जारी किया है. वीरेंद्र कुमार मिश्रा 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वहीं भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी कटारिया 1990 बैच के अधिकारी हैं. पुलिस महानिदेशक जेल के पद से रिटायर हुए राजेश चावला के स्थान पर विजय कटारिया को पदोन्नत किया गया है. बता दें कि डीजी जेल राजेश चावला के रिटायर होने के बाद पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना समेत प्रदेश के 12 आईपीएस अधिकारी इस साल रिटायर हो जायेंगे.


MP में तबादलों का दौर जारी
इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने 12 IAS अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की थी. ASP, CSP, SDOP रैंक के अधिकारियों को एक जिले से दूसरे जिले भेजा गया है. साथ ही पुलिस मुख्यालय ने भी 90 इंस्पेक्टरों और कार्यवाहक इंस्पेक्टरों के तबादले किए थे. इसके अलावा राज्य पुलिस सेवा के 11 अधिकारियों का तबादला भी हुआ था. इनमें अमृत मीणा, कमल मौर्य, मनकामना प्रसाद, इडला मौर्य, पंकज दीक्षित, धीरज बब्बर, सुरेश पाल सिंह, वीरेन्द्र कुमार मिश्रा, दीपाली चन्दौरिया, कृष्ण कुमार अवस्थी और इंद्रराज सिंह के नाम शामिल हैं. 


राकेश गुप्ता बने इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही राकेश गुप्ता को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. वह मकरंद देउस्कर की जगह कार्यभार संभालेंगे. राकेश गुप्ता इंदौर ग्रामीण आईजी थे. इससे पहले राकेश गुप्ता इंदौर में SSP और DIG भी रह चुके हैं. आपको बता दें कि इंदौर DIG रहते हुए राकेश गुप्ता ने कई बड़े बदलाव किए थे. उन्होंने इंदौर के कई हाईप्रोफाइल केस भी कम समय में सुलझाए. राकेश गुप्ता टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के साथ काम करने के लिए जाने जाते हैं. इसलिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.