Mp News: एमपी की राजधानी भोपाल (Bhopal) में लोगों को बिजली न होने की वजह से तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है. राजधानी के जहांगीराबाद इलाके (Jahangirabad) में कई घरों के कनेक्शन काट (power cut) दिए गए हैं. लोगों का कहना है कि उनका बिजली बिल (electricity bill)भी पूरा जमा है इसके बावजूद विभाग ने ऐसा किया है. ऐसे हालात में लाइट न होने की वजह से किसी को शादी की मेंहदी अंधेरें में रचानी पड़ रही है तो किसी को अंधेरें में आए हुए मेहमानों को खाना खिलाना पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रांसफर उठा ले गए कर्मचारी
इलाके के निवासियों ने बताया कि यहां रहने वाले 70 प्रतिशत लोगों का बिजली बिल बकाया है. महज 30 प्रतिशत लोग ही नियमानुसार बिजली बिल भरते हैं. इसके अलावा लोग बिजली की चोरी भी करते हैं. जिसके चलते बिजली विभाग के कर्मचारी ट्रांसफार्मर उठा ले गए. ऐसी स्थिति में बिजली का बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को भी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.


7.45 लाख है बकाया
शहर के वार्ड संख्या 42 और 43 में बिजली गुल है. यहां के पार्षद का कहना है कि विभागीय अफसरों ने ये बहुत ही गलत काम किया है. जिनका बिजली बिल बकाया था उन्ही का कनेक्शन काटना था लेकिन पूरे वार्ड का कनेक्शन काट देने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. तकलीफ को देखते हुए वार्ड में रहने वाले लोगों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है. इसके अलावा बता दें की वार्ड की कुल बकाया राशि 7.45 लाख रूपए है.


आरिफ मसूद ने दी चेतावनी
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि अगर बिजली विभाग द्वारा इलाके का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही साथ कहा कि ये कार्रवाई पूरी तरह से गलत है जिसने अपने बिल जमा किए हैं उसको अंधेरों में पंहुचाना बहुत ही गलत है. सरकार को इसका जवाब देना होगा. इसके अलावा उन्होने कहा कि अगर समय रहते ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो आंदोलन किया जाएगा.