Traffic Route Divert: मेट्रो निर्माण के चलते भोपाल में ट्रैफिक सिस्टम प्रभावित, 24 मार्च तक ये रास्ते हुए बंद
bhopal traffic route divert for metro construction work: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेट्रो फाउंडेशन का कार्य चल रहा है. जिसके चलते जिंसी धर्मकांटा से सुभाष नगर अंडर ब्रिज बंद समेत कई प्रमुख मार्ग आगामी 24 मार्च तक बंद किए गए हैं.
Bhopal Traffic Route Divert: राजधानी भोपाल के सुभाष नगर और स्लॉटर हाउस के बीच मेट्रो स्टेशन फाउंडेशन (metro station construction work) बनाने का काम किया जा रहा है. जिसके चलते धर्म कांटा से सुभाष नगर अंडर ब्रिज (subhash nagar under bridge) तक रोड बंद किया गया है. निर्माण कार्य के चलते इस रूट का डायवर्जन किया जा गया है जो नियमानुसार 25 फरवरी से 24 मार्च तक रहेगा. रूट डायवर्जन की जानकारी दी. आइए जानते हैं इस बीच कौन-कौन मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे और कौन-कौन खुले?
ये मार्ग रहेंगे बंद
राजधानी भोपाल में मेट्रो फाउंडेशन के निर्माण कार्य के चलते जिंसी धर्म कांटा से सुभाष रेलवे अंडर ब्रिज तक सारे वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा.
इन मार्ग से जा सकेंगे हल्के वाहन
रूट डायवर्जन के चलते 25 फरवरी से 24 मार्च तक बाइक, ई-रिक्शा, हल्के व चार पहिया वाहन लिलि टॉकीज एवं बोगदा पुल से जिंसी धर्म कांटा होकर मैदा मील की ओर जाने वाली गाड़ियां बोगदा पुल, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर अंडर ब्रिज एवं सुभाष नगर ओवर ब्रिज होकर मैदा मील की ओर एंव मैदा मील से लिलि टॉकीज एवं बोगदा पुल की ओर जाने वाली गाड़ियां मैदा मिल, सुभाष नगर अंडर ब्रिज, सुभाष नगर ओवर ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदा पुल व लिलि टॉकीज की ओर आवागमन कर सकेंगी.
भारी वाहन इन रास्तों से करें आवागमन
वहीं भारी व मध्यम वाहन, बसें लिलि टॉकीज एवं बोगदा पुल से जिंसी धर्म कांटा होकर मैदा मिल की ओर जाने वाली गाड़ियां बोगदा पुल, प्रभात चौराहा और सुभाष नगर ओवर ब्रिज होकर मैदा मिल की ओर व मैदा मिल से लिलि टॉकीज और बोगदा पुल की ओर जाने वाली गाड़ियां मैदा मिल, सुभाष नगर ओवर ब्रिज से प्रभात चौराहा, बोगदा पुल व लिलि टॉकीज की तरफ से आवागमन कर सकती है.
ये भी पढ़ेंः Bageshwar Dham: धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ भीम आर्मी ने खोला मोर्चा, तनाव बढ़ने पर भारी पुलिस बल तैनात