नई दिल्ली: हम कुछ ट्रिकी सवाल आपको दे रहे हैं. हालांकि इनके जवाब इसी खबर में है, लेकिन जरा आप भी जवाब देने की कोशिश कीजिएगा. इससे पता चलेगा कि आपका दिमाग कितना तेज चलता है, इन सवालों के जवाब देकर आप भी टेस्ट कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सवाल 1: ऐसी कौन-सी चीज है जो पानी से बनी है, लेकिन उसे तेज धूप भी नहीं सुखा सकता?



सवाल 2: बच्चे के जन्म के समय उसके दांत किस रंग के होते हैं? सफेद या पीले?



सवाल 3: ऐसी कौन-सी चीज है जो पैदा होते ही बिना पैरों के उड़ना शुरू कर देती है?



सवाल 4: ऐसी कौन सी चीज़ है सोते ही नीचे गिर जाती है और जागते ही उठ जाती है?



सवाल 5: वह कौन-सा जीव है जो हाथ लगाते ही मर जाता है?



सवाल 6: वह कौन सा जीव है जिससे दूध और अंडा दोनों मिलता है?



सवाल 7: वह क्या चीज है जिसे जितना ज्यादा साफ़ करोगे तो वह उतना ही काला हो जाएगा?



सवाल 8: ऐसा कौन-सा जीव है जो अपने पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करता है ना कि दौड़ने के लिए?



सवाल 9: वह कौन-सी जगह है जहां करवट बदलते ही लोग चले जाते हैं विदेश?



सवाल 10: उस चीज का नाम बताइए जिसकी जरूरत ठंड के दिनों में ज्यादा होती है, लेकिन वह गर्मी में अधिक मिलती है?


बूझो तो जानें: वह क्या है जो पुरुष जीवन में एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?



अब सही जवाब भी देख लीजिए.


जवाब 1: इसका जवाब पसीना है. पानी से बना है, लेकिन सूरज की रोशनी यानी तेज धूप में यह नहीं सूखता है.


जवाब 2: हालांकि इस सवाल के जवाब में ज्यादातर लोगों ने सफेद ही चुना होगा, लेकिन जरा दिमाग लगा लेते तो सही जवाब पा लेते. बच्चे के जन्म के समय उसके दांत ही नहीं होते हैं, इसलिए बच्चे के दांत के रंग की बात करना बेमानी होगी.


जवाब 3: इसका सही जवाब धुआं है.


जवाब 4: इसका जवाब है आंखों की पलकें. यह आंख बंद होते ही गिर जाती है और उठते ही उठ जाती है.


जवाब 5: टिटोनी पक्षी एक ऐसा जीव है जिसे अगर हाथ लगाया जाए तो वह मर जाती है.


जवाब 6: सही जवाब प्लैटिपस है, यह दूध और अंडा दोनों देता है.


जवाब 7: ब्लैकबोर्ड.


जवाब 8: चमगादड़.


जवाब 9: यूरोप का बार्ले शहर. यह एक ऐसी अनोखी जगह है जहां एक देश में नाश्ता बनता है तो दूसरे देश में जाकर लोग खाते हैं. यानि यहां एक कदम चलकर लोग दूसरे देश में चले जाते हैं.


जवाब 10: इसका जवाब धूप है. ठंड के मौसम में धूप की जरूरत अधिक होती है, लेकिन गर्मियों में यह ज्यादा चटक और तेज होती है.


WATCH LIVE TV