जबलपुर: गणतंत्र दिवस समारोह (republic day program) के दौरान हादसा हो गया. झांकी निकले के दौरान जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (jablpur agricultural university) का ड्रोन अचानक गिर गया(drone crash), जिससे दो कलाकार घायल हो गए हैं. हादसे के चलते आयोजन में रंग में भंग पड़ गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यक्रम में मौजूद से मंत्री गोपाल भार्गव
घटना के समय मंत्री गोपाल भार्गव समारोह में मौजूद थे. अचानक हुई इस घटना से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और प्रशासन ने मुस्तैदी के चलते हालात काबू पा लिया गया. पुलिस ड्रोन चलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ें: तीर-कमान लेकर नाचे MP के ये मंत्री, गणतंत्र दिवस समारोह का था मौका


समारोह में निकाली गई झांकी में जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय ने कीटनाशक का छिड़काव करने वाले ड्रोन का प्रदर्शन किया था. सुबह 10.25 बजे के लगभग मैदान का एक राउंड पूरा करने के बाद झांकी दूसरा राउंड लगा रही थी. इसी दौरान पीछे से चौथी झांकी पर ड्रोन आकर गिर गया.


कौन चला रहा था ड्रोन
बताया जा रहा है कि ड्रोन को इंजीनियरिंग का छात्र अभिनव सिंह चला रहा था. अभिनव सिंह वही छात्र है, जिसने खेती के लिए अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन बनाया है. ये ड्रोन 50 किलो वजन के साथ 6 मिनट में एक एकड़ खेत में खाद और कीटनाशक दवा का छिड़काव कर सकता है. इस ड्रोन को लेकर देश भर में चर्चा थी.


घटना के बाद उठे सवाल
घटना के बाद अब सवाल उठा है कि बड़े ड्रोन कैमरे को गणतंत्र दिवस समारोह में उड़ाने की अनुमति ली गई या नहीं. वीआईपी कार्यक्रम में ड्रोन कैमरे को उड़ाने के लिए कार्यक्रम में तकनीकी जांच परख की गई या नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


WATCH LIVE TV