राहुल सिंह राठौड़/उज्जैन: प्रदेश में खेलो इंडिया (Khelo India) के तहत अलग अलग जिलों में आयोजन हो रहे हैं. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन (mahakal nagri ujjain) में भी आयोजन का गुरुवार को 9वां दिन रहा लेकिन इस दिन बड़ा हादसा होते होते टल गया. जिसका वीडियो भी सामने आया हैं. दरअसल गुरुवार को मलखंभ (malkhambh) खेल प्रतियोगिता के वक्त परिसर में ही बैठे बच्चों पर उनके पीछे लगा बड़ा सा खेलो इंडिया का एक होर्डिंग गिर पड़ा. जिससे हड़कंप मच गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गनीमत रही किसी को इसमें चोंट नहीं आईं और तत्काल वहीं मौजूद बच्चों व कोच ने होर्डिंग संभाला जब दोबारा खड़ा किया. कुल मिलाकर बड़ा हादसा होते होते टल गया.


Honey Trap केस की आरोपी जोया ने कहा मैं मुंह क्यों छुपाऊं, राजस्थान पुलिस लाई थी पेशी पर


सुरक्षा इंतजाम बस कागज पर
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें बच्चे और कोच एक बड़े से होर्डिंग को पकड़े नजर आ रहे है. ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि इतने बड़े आयोजन में जहां 18 वर्ष से कम उम्र के 500 करीब बच्चे भाग ले रहे हो, उनकी सुरक्षा के इंतजाम का सिर्फ कागजों में क्यों है? हकीकत तो ये है कि वीडियो में दिख रहे बच्चों को क्यों इतना बड़ा होर्डिंग संभालना पड़ रहा है. हालांकि इस मामले में कोई भी कुछ भी कहने से बच रहा है. घटना के बाद मौके पर कुछ लोग पहुंचे और व्यवस्था वापस की गई.


उज्जैन के बेटे ने दिलाया स्वर्ण
बुधवार को उज्जैन के प्रवण कोरी ने पोल, रोप और हैंगिंग इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मध्यप्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया. उन्होंने अपने करियर का पहला स्वर्ण पदक ऑल राउंड इवेंट चैंपियनशिप में जीता. प्रवण ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में उन्होंने दो रजत और गुजरात में स्वर्ण पदक जीता था. 17 वर्षीय प्रणव कक्षा 12वीं के छात्र हैं.