भोपाल: मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल एमपी के सभी कर्मचारी चाहे नियमित हो या फिर आउटसोर्स सभी का वेतन जो अक्टूबर माह का वेतन जो नवंबर के महीने में दिया जाना है उसे दीपावली से पहले भुगतान करने का आदेश जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदेश में लिखा है कि 20 अक्टूबर से लेकर दीपावली के पहले तक के सभी प्रकार के वेतन का भुगतान निश्चित किया जाए. आदेश का पालन न करने वालों पर कार्रवाई भी हो सकता है. आदेश में ये भी लिखा गया है कि आउटसोर्स एजेंसी को भी अक्टूबर माह व्यवसायिक सेवाओं के लिए देय राशि का भुगतान 20 अक्टूबर से पहले किया जाए.


सीएम ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया कि दीपावली का पावन पर्व आ रहा है. हमारे सभी कर्मचारी साथी परिवार सहित दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाएं, इसलिए हम इस माह का वेतन दीपावली से पहले देने का आदेश जारी कर रहे हैं. सभी कर्मचारी सार्थियों को दीपावली की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.



प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
वहीं आपको बता दें कि इस आदेश के बाद प्रदेश के साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन मिलेगा. सीएम के ट्वीट के बाद  आयुक्त कोष और लेखा ने इसके आदेश जारी कर दिए.



22 अक्टूबर को खुले रहेंगे कोषालय
वहीं इस आदेश में कल यानी 22 अक्टूबर को कोषालय खुलने ने निर्देश जारी हुए है. इसके अलावा आउटसोर्स कर्मचारियों को अक्टूबर महीने का वेतन दीपावली से पहले देने के निर्देश जारी हुए है.