Bageshwar Dham: बिहार के मंत्री का धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विवादित बयान, कहा- दरबार में खुलते हैं महिलाओं के कपड़े
Surendra Yadav on Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री के दरबार को लेकर बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ.सुरेंद्र प्रसाद यादव ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में बेटी और बहनों को भूत के नाम पर नचाते हैं और वहां महिलाओं के कपड़े खुल जाते हैं.बागेश्वर बाबा के दरबार में जो महिलाएं कथा सुनने जाती हैं वहां कपड़ा खुल जाता है.
Dhirendra Shastri in Bihar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश कुछ दिनों में बिहार में कथा करने जाने वाले हैं. उनके बिहार आगमन से पहले ही एक बार फिर वे सुर्खियों में छाए हुए हैं.कभी बिहार के पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव उनके दरबार को रोकने की कोशिश में जुटे नजर आ रहे हैं तो कभी बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, वृष्णि पटेल समेत कई RJD उनके खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं. इस बीच बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने धीरेंद्र शास्त्री के दरबार को लेकर विवादित बयान दिया है.
दरबार में खुलते हैं महिलाओं के कपड़े
मंत्री सुरेंद्र यादव ने कहा- बागेश्वरी बाबा मां-बहनों को भूत के नाम पर नचाता है. उनके कपड़े खुल जाते हैं. TV पर सब दिखाया जाता है. जो लोग उनके सपोर्ट में हैं, उनके घर की मां-बेटियां बागेश्वरी बाबा के कार्यक्रम में क्यों नहीं जाती हैं.
ये भी पढ़ें- The kerala Story: MP में टैक्स फ्री हुई 'द केरल स्टोरी', CM शिवराज ने बताई वजह
12 मई को पटना आ रहे हैं धीरेंद्र शास्त्री
पटना के नौबतपुर में 13 से 17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री की कथा का आयोजन होने वाला है. इसके लिए वह 12 मई को ही पटना आ जाएंगे. तेज प्रताप यादव समेत कई RJD नेता उनके आगमन का विरोध कर रहे हैं. इस बीच BJP धीरेंद्र शास्त्री के फुल सपोर्ट में आ गई है.
अश्विनी चौबे ने दी खुली चुनौती
बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के हो रहे विरोध को देखते हुए कंद्रीय मंत्री अश्विनि चौबे ने RJD नेताओं और महागठबंधन को खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा- 'मैं 13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर के तरेत मठ में बाबा बागेश्वर यानी धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहूंगा. उस कार्यक्रम को रोकने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता. राज्य के शिक्षा मंत्री मूर्ख हैं और उन्हें शिक्षा से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने रामचरितमानस का अपमान किया है.बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री, जो सनातन धर्म के संरक्षक हैं, ने अपना जीवन देश की भलाई के लिए समर्पित कर दिया है। अगर आपने उन्हें छूने की हिम्मत की, तो आपको नुकसान होगा.'