बाइक की चाबी ने खोला 7 महीने पुरानी मौत का राज, नहीं चली पत्नी और आशिक की चतुराई
MP Crime News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 7 महीने पहले सड़क हादसे में हुई युवक की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ. खास बात यह है कि बाइक की चाबी ने पुलिस को हत्यारे तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
Madhya Pradesh News: रतलाम में 7 महीने पहले हुई युवक की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतक की हत्या को एक एक्सीडेंट का रूप दिया गया था. अब पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है. युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी और उसके आशिक ने की थी.
दअरसल, मामला 23 मार्च 2024 का है. पुलिस को सूचना मिली कि रिंगनोद के पास मार्ग पर एक शव है. मौके पर जाकर देखा तो सीन दुर्घटना का सामने आया. सड़क किनारे मृतक तगेसिंह का शव था. सिर पर चोट का निशान और कुछ दूर बाइक गिरी हुई थी. सीन देखकर कोई भी यही समझ रहा था कि मृतक की बाइक फिसलने के बाद सिर में चोट लगने से मौत हुई है.
चाबी ने ऐसे खोला राज
मामले में पुलिस ने तफ्तीश शुरू की और मौके पर मौजूद सीन के साक्ष्य को बार बार परखा गया. इस पूरे केस में बाइक की चाबी ने बड़ा संदेह खड़ा कर दिया. दअरसल, घटना स्थल के सीन में बाइक गिरी हुई थी. मृतक के सिर पर चोट थी, लेकिन बाइक की चाबी मृतक के कपड़ों की जेब में रखी थी. इससे यह स्पष्ट हो गया था कि मृतक किसी साजिश का शिकार हुआ है.
ये भी पढ़ें- ASI की जेब से निकले लेटर ने खोला हत्या का राज, पत्नी की बेवफाई और SI का कनेक्शन थी वजह
इस तरह हुआ प्रेमी का खुलासा
इसके बाद पुलिस ने तगेसिंह के संबंध में जानकारी जुटाना शुरू की. मृतक की कहीं किसी से दुश्मनी थी या कोई पुराना विवाद तो नहीं था. कुछ लोगों से पूछताछ एक संधिग्द का नाम सामने आया, जो मृतक की पत्नी राजकुंव के साथ देखा गया था. उसका नाम उमराव सिंह निकला. पुलिस ने जब उमराव सिंह के मोबाइल की सीडीआर की जांच की, जिसमें बड़ा सुराग हाथ लगा. उमराव और राजकुंवर के बीच मोबाइल पर लंबी बातें हो रही थीं.
प्रेमी ने कैसे बनाया हत्या को हादसा
पुलिस ने पहले छानबीन की, जिसमें दोनों के संपर्क सामने आए. दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ कई. आरोपियों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली. राजकुंवर ने बताया कि वह आए दिन मारपीट की वजह से तगेसिंह से परेशान थी. उमराव सिंह से महिला के अवैध संबंध थे. उमराव ने 23 मार्च को घर की ओर लौट रहे तगेसिंह को रस्ते में रोका. उसे शराब पिलाई. नशे में धूत तगेसिंह के सिर पर पत्थर से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना स्थल पर दुर्घटना का सीन क्रिएट किया. अब पुलिस ने दोनों आरोपी मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!