भोपाल में पुलिस ने रोकी BJP की विकास यात्रा, बिगड़ गई पूर्व मंत्री की तबीयत, जानिए
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से निकल रही बीजेपी की विकास यात्रा (bjp vikas yatra) को पुलिस के रोक देने से भारी हंगामा हो गया. इस बीच पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की तबीयत खराब हुआ.
प्रिया पांडेय/भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से निकल रही बीजेपी की विकास यात्रा (bjp vikas yatra) को पुलिस के रोक देने से भारी हंगामा हो गया. पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए इस यात्रा को रोका था. फिर क्या था नाराज पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी समेत कई कार्यकर्ता धरने पर ही बैठ गए. इस बीच पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
बता दें कि भोपाल की सभी विधानसभाओं में 25 फरवरी तक विकास यात्राएं निकाली गई हैं. लेकिन दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में यात्रा नहीं निकल पाई थी. इसलिए मंगलवार को पूर्व मंत्री के नेतृत्व में विधानसभा ये यात्रा निकाली गई.
पूर्व डाकू पंचम सिंह ने तानी बुलडोजर के आगे बंदूक! सरकार को दी बड़ी चेतावनी
पुलिस ने रोकी विकास यात्रा
सुबह निकली विकास यात्रा दोपहर तक तीन वार्डो से निकल चुकी थी, लेकिन जब बीजेपी के कार्यकर्ता शिवाजी चौहाहे से शौर्य स्मारक के सामने की ओर जाने लगे तो पुलिस ने धारा 144 लगे होने का हवाला देते हुए रोक दिया. इससे पूर्व मंत्री गुप्ता नाराज हो गए, और अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. बता दें कि ये धरना करीब 1 घंटा तक रहा. वहीं कलेक्टर अविनाश लवानिया से भी चर्चा हुई तब कार्यकर्ता हटे.
144 की वजह से रोकी गई
गौरतलब है कि 27 फरवरी से एमपी विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है, जो एक महीना तक चलेगा. इसके चलते विधानसभा भवन के आसपास 144 धारा लागू कर दी गई है. सत्र के दौरान न कोई रैली होगी, न सभा और न धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसी वजह से बीजेपी की यात्रा को रोक गया था.
पूर्व मंत्री अस्पताल में भर्ती हुए
वहीं विकास यात्रा के दौरान पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता की तबीयत बिगड़ने और अचानक चक्कर आने से उमा शंकर गुप्ता गिर गए. जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उनका इलाज किया जिसमें शुगर कम होने की वजह सामने आई है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, और अब वे ठीक है.