Amarwara By-Election Result 2024: मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कमलेश शाह ने जीत हासिल की है. छिंदवाड़ा जिले में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट पर कांटे का मुकाबला हुआ. यहां बीजेपी उम्मीदवार कमलेश शाह ने कांग्रेस उम्मीदवार धीरन शाह इनवाती को 3252 वोटों से हराया. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था, जिसमें बीजेपी ने जीत हासिल की. भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत इन बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
सीएम मोहन यादव ने अमरवाड़ा उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि 'छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में भाजपा को मिली. इस अभूतपूर्व विजय के लिए प्रत्याशी श्री कमलेश प्रताप शाह जी एवं समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं तथा अमरवाड़ा के भाई-बहनों को भाजपा को दिए इस विजयी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं! यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है'.


 



डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा की प्रतिक्रिया
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस मुक्त हो चुका है. कांग्रेस नेता चुनाव हारने के बाद बौखलाहट में बयान दे रहे हैं. कांग्रेस को आत्मचिंतन करना चाहिए.


उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दी शुभकामनाएं
अमरवाड़ा में भाजपा की जीत पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बधाई देते हुए कहा कि 'छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा में हुए उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्री कमलेश शाह जी को विजयी होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. मैं अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की सुधी जनता को भाजपा पर विश्वास जताने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करता हूं एवं सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करता हूं'


 



कैलाश विजयवर्गीय ने दी शुभकामनाएं
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बधाई देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि  'जय भाजपा, विजय भाजपा. छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री जी के प्रति जनता जनार्दन की असीम श्रद्धा और अथाह विश्वास का प्रतीक है. प्रधानमंत्री जी एवं मा.मुख्यमंत्री डॉ. जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार ने जो काम किए हैं, उसे हमने धरातल पर उतारा है। प्रदेश अध्यक्ष श्री जी एवं संगठन के साथियों की मेहनत भी रंग लाई और अमरवाड़ा के परिवार जनों ने भाजपा पर एक बार पुन: भरोसा जताया। इस विजय के लिए प्रत्याशी श्री कमलेश शाह जी एवं समस्त निष्ठावान कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं.'