मध्य प्रदेश के इस शख्स की अद्भुत राम भक्ति! जानिए क्यों 11 साल बाद अब पहनेगा चप्पल
madhya pradesh news: मध्य प्रदेश के गजानन महाजन ने 11 साल तक चप्पल नहीं पहनी, राम मंदिर के निर्माण की मन्नत के कारण. अयोध्या में दर्शन करने के बाद अब वे श्रावण के अंतिम सोमवार को चप्पल पहनेंगे. उनकी आस्था और दृढ़ संकल्प ने उन्हें कठिनाइयों के बावजूद अपने व्रत को पूरा करने में मदद की.
Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भगवान श्री राम के प्रति एक अनोखी भक्ति का उदाहरण देखने को मिला है. गजानन महाजन नामक एक भक्त ने 11 साल तक चप्पल नहीं पहनी, सिर्फ इसलिए क्योंकि उसने भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की मन्नत मांगी थी. गजानन ने संकल्प लिया था कि जब तक अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर बनकर तैयार नहीं हो जाता, तब तक वह चप्पल नहीं पहनेंगे. अब जब मंदिर बन गया है, तो वह साइकिल से अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर आए और अब 11 साल बाद चप्पल पहनेंगे.
गड्ढों के दर्द की दवा 'झंडू बाम', कांग्रेस ने राहगीरों को लगाई मरहम, बुरहानपुर में अनोखा प्रदर्शन
MP News: 'दिनदहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें' पोस्टर लगाने पर एक्शन! प्रशासन ने लगाया 10 हजार का जुर्माना
भक्त गजानन की अद्भुत आस्था
एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए गजानन महाजन ने कहा कि 11 साल पहले उन्होंने अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए प्रार्थना की थी. उन्होंने कहा कि जब तक मंदिर नहीं बन जाता, मैं चप्पल नहीं पहनूंगा. अब भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन गया है. मैंने साइकिल से अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए और अब 11 साल बाद चप्पल पहनूंगा." गजानन का कहना है कि भगवान अपने भक्त की हर तरह से सहायता करते हैं, इसलिए उन्होंने भी अपनी मन्नत पूरी होने तक चप्पल नहीं पहनने का फैसला किया था. इस दौरान उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने अपना संकल्प टूटने नहीं दिया.
श्रावण मास के अंतिम सोमवार को पहनेंगे चप्पल
गजानन ने बताया कि उन्होंने भगवान श्री राम के दर्शन कर लिए हैं, लेकिन श्रावण मास के आखिरी सोमवार को अपने घर पर विशेष पूजा अर्चना करने के बाद ही वह चप्पल पहनना शुरू करेंगे. अभी भी वह बिना चप्पल के ही घूम रहे हैं और उनका कहना है कि अब उनका संकल्प पूरा होने वाला है. गजानन ने यह भी कहा कि अब वह हर साल भगवान श्री राम के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे.