डिलीवरी के बाद दो लाख रुपये की बिल्ली की हुई मौत, पशु चिकित्सक पर केस दर्ज
इंसान और जानवरों के बीच का रिश्ता बेहद खास और अनूठा होता है.
प्रिया पांड्ये/भोपाल: इंसान और जानवरों के बीच का रिश्ता बेहद खास और अनूठा होता है. इंसाल भले ही किसी व्यक्ति की मदद को भूल जाए लेकिन कुछ जानवरों की देखभाल करना वो कभी नहीं भूलते और वो भी अपने पालतू जानवर का तो नहीं. जी हां, भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां पशु चिकित्सक पर आरोप लगे है कि उसकी वजह से एक कीमती बिल्ली की जान चली गई है.
दरअसल भोपाल के कोहेफिजा इलाके में रहने वाली नाजनीन खान ने पशु चिकित्सक डॉ सुनील तुमरिया के खिलाफ लिखित शिकायत दर्द करवाई है. जिसमें कहा गया है कि डॉक्टर की वजह से ही बिल्ली की जान गई है.
कैलाश विजयवर्गीय बोले- 'भोपाल में 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग का असर, अब जय सिया राम से काम नहीं चलेगा
पौने दो लाख की थी बिल्ली
बता दें कि मृत बिल्ली की कीमत करीब पौने दो लाख रुपये की थी. बिल्ली की जान डिलीवरी के बाद चले गई. अब पशु मालिक ने एमपी नगर थाने में पशु चिकित्सा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमें कहा गया है कि 64 दिन की प्रेग्नेंट बिल्ली टाइम होने के बाद भी डिलीवरी नहीं कर रही थी, जिसके बाद उसे पशु चिकित्सक डॉ सुनील तुमरिया के पास ले गए.
सर्जरी के 3 दिन बाद मौत
बिल्ली की मालिक नाजनीन खान ने कहा कि 18 दिसम्बर को सर्जरी के बाद बिल्ली ने 2 जीवित और एक मृत बच्चे जन्म दिया था. लेकिन बिल्ली 18 दिसंबर को बेहोश हालात में मिली. उसके बाद 19 दिसंबर तक उसे होश नहीं आया और 20 दिसंबर को हो बिल्ली की मौत हो गई.
पुलिस ने करवाया पीएम
वहीं पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने बिल्ली का पीएम भी कराया है. अब जांच के लिए विसरा को एफएसएल लैब भेजेंगे. जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर बिल्ली की मौत की वजह क्या थी.