CBSE Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं. 12वीं का रिजल्ट 92.71 फीसदी रहा, जबकि 10वीं का रिजल्ट 94.40 फीसदी रहा. दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इंदौर के 12वीं के छात्र ने भी 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम शिवराज ने सीबीएससी के 12वीं के छात्रों को दी बधाई, फेल स्टूडेंट्स के लिए कही ये बात


ये रहीं एमपी की टॉपर
सीबीएसई ने आज 10वीं टर्म 2 और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. 10वीं टर्म 2 की परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे. इस साल कुल 94.40 फीसदी छात्र पास हुए. वहीं, 12वीं का रिजल्ट 92.71 फीसदी रहा. 12वीं कक्षा में लड़कियों का परिणाम लड़कों की तुलना में 3.29% अधिक रहा. इंदौर की पुनीत कौर होरा ने राज्य में 12वीं की सीबीएसई परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं. उन्होंने 99 पर्सेंटाइल हासिल किया है. वह एमराल्ड हाइट्स स्कूल की स्टूडेंट हैं. खास बात ये रही कि इस भी बार लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. तकरीबन 94.54 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. 



इन्होंने किया टॉप 


उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली तान्या सिंह ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं. तान्या सिंह दिल्ली पब्लिक स्कूल बुलंदशहर की छात्रा हैं. 12वीं सीबीएसई परीक्षा में टॉप करने के बाद तान्या ने कहा कि उन्हें इतिहास से प्यार है और दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए इतिहास (ऑनर्स) में ग्रेजुएशन करने की उनकी रुचि है. तान्‍या ने कहा कि 12वीं कक्षा में, मैंने पढ़ाई के अलावा और कुछ नहीं किया. हालांकि मुझे नावेल पढ़ना और बैडमिंटन खेलना पसंद है. वहीं 10वीं के रिजल्ट में लड़कियां 1.41 फीसदी आगे रहीं. नोएडा के मयंक यादव ने सीबीएसई कक्षा 10वीं में 500/500 अंक प्राप्त कर टॉप किया है.