Samvidhaan Hatya Diwas: केंद्र सरकार ने 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में घोषित किया है. यह घोषणा एक आधिकारिक अधिसूचना के साथ की गई है. जिसमें कहा गया है कि 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाया गया था. इसके बाद से भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है. यह दिन उन सभी लोगों के अपार योगदान का सम्मान करेगा जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MP सरकार में मंत्री गौतम टेटवाल की जाति पर सवाल, हाईकोर्ट में BJP नेता ने दाखिल की याचिका, जानें मामला?


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट


बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस फैसले के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय का उद्देश्य उन लाखों लोगों के संघर्ष का सम्मान करना है, जिन्होंने तानाशाही सरकार की असंख्य यातनाओं व उत्पीड़न का सामना करने के बावजूद लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्ष किया. ‘संविधान हत्या दिवस’ हर भारतीय के अंदर लोकतंत्र की रक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की अमर ज्योति को जीवित रखने का काम करेगा, ताकि कांग्रेस जैसी कोई भी तानाशाही मानसिकता भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न कर पाए."