मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले का हुआ एक्सीडेंट; आपस में टकराई 4 गाड़ियां, CM साय ने जाना हाल- चाल
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई. हालांकि गनीमत ये रही कि मंत्री पूरी तरह से सुरक्षित है. हादसे के बाद सीएम ने मंत्री का हाल- चाल जाना है.
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि प्रदेश की मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के काफिले का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें मंत्री की गाड़ी सहित चार गाड़ियां आपस में टकरा गई . ट्रक चालक की वजह से हादसा हुआ है. गनीमत ये रही कि मंत्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कुसमी दौरे पर जा रही थीं, हादसे के बाद सीएम साय ने फोन पर उनका हालचाल जाना है.
सीएम ने की बातचीत
हादसे के बाद सीएम विष्णु देव साय ने मंत्री का हालचाल जाना, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बलरामपुर जिले के राजपुर में मंत्रिमंडल की साथी श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी के काफिले की गाड़ियों के आपस में टकराने की सूचना प्राप्त हुई, श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी से अभी फोन पर बात हुई और उन्होंने स्वयं सहित अन्य सभी के सकुशल होने की जानकारी दी है. प्रभु श्रीराम की कृपा सभी पर बनी रहे.
सीएम के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए मंत्री ने लिखा कि प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी, आपकी संवेदनशीलता और तुरंत चिंता व्यक्त करने के लिए हृदय से आभार, प्रभु श्रीराम जी की कृपा से मैं और मेरे साथ सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं, आपके मार्गदर्शन और आशीर्वाद से हम प्रदेश की सेवा के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे.
पूर्व सीएम ने किया ट्वीट
हादसे के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ शासन में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े जी के काफिले की गाड़ियों के आपस में टकराने की सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से लक्ष्मी जी एवं उनके साथियों के पूर्ण स्वस्थ होने एवं कुशल मंगल होने की कामना करता हूं.
बता दें कि मंत्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उनके साथ के भी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
ये भी पढ़ें: विदाई के बाद साली ने दूल्हे को पहुंचाया जेल, जीजा से खुला ऐसा रिश्ता दुल्हन भी रह गई दंग
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!