Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की नीतियां आज के समय में भी बहुत ही ज्यादा असरदार हैं.चाणक्य की नीतियां सिर्फ राजनीति और कूटनीति के लिए नहीं है, बल्कि आम जिंदगी में जितनी भी परेशानियां होती हैं अगर चाणक्य के अनुसार चला जाए तो वह सॉल्व हो जाती हैं.इसलिए आज भी लोग चाणक्य की नीतियों के अनुसार अपने बहुत सारे काम करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निस्वार्थी लोग
आचार्य चाणक्य कहते हैं आप जिंदगी में उन लोगों पर भरोसा कर सकते हैं जो लोग अपना काम निस्वार्थ करते हैं.चाणक्य का मानना है कि जिन लोगों का किसी भी काम को लेकर स्वार्थ नहीं रहता, वह किसी को धोखा नहीं दे सकते क्योंकि इन लोगों को किसी भी चीज का लालच नहीं होता है.यह तो बिना अपने फायदे के सिर्फ काम करते हैं और गिने-चुने लोगों को छोड़कर बहुत ही कम निस्वार्थी लोग किसी के साथ धोखा करते हैं.


Chanakya Niti: इन महिलाओं से दूरी बनाना है उचित, चाणक्य नीति से जानें संबंध बनाने से क्या होगा?


जो इंसान लालची नहीं है
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान लालची नहीं है.जिसको पैसे,जायदाद, प्रॉपर्टी  का लालच नहीं है.ऐसे व्यक्ति पर भरोसा किया जा सकता है.अधिकतर लोग पैसे,जमीन जायदाद के चलते ही किसी को धोखा देते हैं और जिस को इन चीजों का लालच नहीं है वह लोग दूसरों के साथ गलत व्यवहार नहीं करते हैं.


स्पष्टवादी लोग
चाणक्य का मानना है जो लोग सच्चे और स्पष्टवादी होते हैं, वो लोग कोई भी बात घुमा फिराकर नहीं करते हैं.इसलिए आप इन लोगों पर भरोसा कर सकते हैं और हमेशा अपनी बात स्पष्टता से कहने और सच्चाई के साथ रहने के चलते यह लोग किसी को धोखा नहीं देते हैं.


मूर्ख लोग धोखा नहीं देते
आचार्य चाणक्य का मानना है कि मूर्ख लोग आपको धोखा नहीं दे सकते.आप यह चीज अच्छी तरह से समझते हैं कि मूर्ख लोग अपने फायदे के बारे में नहीं सोचते क्योंकि उनको इतना दिमाग ही नहीं रहता.इसी के चलते हैं ऐसे लोग मूर्खता कर सकते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ही किसी के साथ बुरा करते हैं.