Chanderi Seat Analysis:मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की चंदेरी विधानसभा सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है. यहां अब तक 3 बार चुनाव हुए हैं, जिसमें 2 बार कांग्रेस ने बाजी मारी है. यह सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाली सीट है. ऐसे में साल 2023 में ये चुनाव किसके पक्ष में होगा ये आने वाला समय बतायेगा. चंदेरी सीट आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंदेरी विधानसभा वर्तमान स्थिति
2018 चुनाव के मुताबिक चंदेरी में कुल 172823 मतदाता है. जिसमें 91893 पुरुष और 80927 महिला मतदाता है . 2018 में इसमें कुल 131463 लोगों ने मतदान किया था. इस चुनाव में कांग्रेस के गोपाल सिंह चौहान (दिग्गी राजा) 45106 वोट पाकर विजयी हुए. वहीं बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र द्विवेदी 40931 वोट पाकर चुनाव हार गए. यहां हार जीत का अंतर 4175 रहा. वर्तमान में यह सीट अनारक्षित है.


चंदेरी विधानसभा का राजनीतिक इतिहास
2008 विधानसभा चुनाव के समय चंदेरी विधानसभा में कुल 93568 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी राव राजकुमार सिंह माहुन ने 33130 वोट पाकर  विजयी हुए. वहीं क्रांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान (दिग्गी राजा) 28582 वोट पाकर चुनाव हार गए.वहीं 2013 विधानसभा चुनाव के समय चंदेरी विधानसभा में कुल 126317 लोगों ने मतदान किया था. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह चौहान दिग्गी राजा 73484 वोट पाकर विजयी हुए थे. बीजेपी प्रत्याशी राव राजकुमार सिंह यादव 43166 वोट पाकर चुनाव हार गए थे. हार जीत का अंतर 30318 रहा.


यह भी पढ़ें: MP Election 2023: बीजेपी का मजबूत किला मानी जाती है ये सीट, 33 साल बाद कांग्रेस को 2018 में मिली थी जीत


 


चंदेरी विधानसभा का जातिगत  समीकरण
चंदेरी विधानसभा सीट में अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है. इसके अलावा रघुवंशी, लोधी और यादव वोटर यहां  निर्णायक भूमिका भूमिका में होते हैं. बता दें कि विधानसभा में अनुसूचित जाति वर्ग के 26 हजार मतदाता, यादव समाज के 26 हजार मतदाता, 17 हजार मतदाता रघुवंशी समाज और अनुसूचित जनजाति वर्ग के 28 हजार वोटर हैं. इसके साथ ही ब्राह्मण समाज और मुस्लिम समाज निर्णायक भूमिका में होते हैं.