हरीश गुप्ता/छतरपुर: प्रदेश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. सरकार और प्रशासन लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. इसके बाद भी लोगों की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है छतरपुर से, जहां महिला ने न सिर्फ लापरवाही की बल्की समझाइश देकर मास्क बेचने वाले स्ट्रीट वेंडर की सरेआम चप्पल से पिटाई कर दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला छतरपुर जिला अस्पताल के बाहर मेन गेट का है. यहां एक व्यक्ति रोज ठेला लगाकर मास्क बेचता है. खास बात ये की वो अस्पताल आने जाने वालों को मास्क लगाने के फायदे और ना लगाने के नुकसान भी बताता है. साथ वो सभी मास्क न लगाने वालों को ये भी बताता है कि ऐसा न करने से आपकी जिंदगी तो खतरे में आती ही है आपका चलान भी कट सकता है.


Woman Viral Video: महिला को नहीं पची अच्छी सलाह! स्ट्रीट वेंडर का किया ये हाल


रविवार को भी वह ऐसा ही कर रहा था. तभी एक महिला बिना मास्क लगाए वहां से निकली. उसने महिला से भी वहीं कहा जो सभी से कहता था. बस यही बात महिला को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उसने हंगामा कर दिया. काफी समझाने पर भी वो नहीं मानी और अभद्रता पर उतर आई. उसने आओ देखा न ताओ पैरों से चप्पल उतारकर मास्क बेचने वाले को पीटने लगी.


वीडियो देखें: 1-2 नहीं पूरे 10 हैं! सवारी देख फटी रह जाएंगी आंखें


युवक को पिटता देख अस्पताल के बाहर मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव किया. इसके बाद महिला वहां से गाली-गलौज करते हुए बड़बड़ाती चली गई. फिलहाल महिला और मास्क बेचने वाले दोनों का कोई पता नहीं लग पाया है. न ही इस संबंध में किसी ने थाने में शिकायत की है, लेकिन घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.


WATCH LIVE TV