CM Bhupesh Baghel Call Salman Khan: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने पिछले साढ़े 4 वर्षों में अपने कामों से प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में लोकप्रियता हासिल की है. भूपेश सरकार ने 2018 के बाद राज्य में किसानों, युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई तरह के काम किए. छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें प्यार से 'काका' कहती है. आज भूपेश बघेल के बर्थ डे पर एक फोन कॉल के चर्चे हो रहे हैं, जिसमें  उन्होंने बॉलीवुड के दबंग यानी कि सलमान खान (Salman Khan) को  छत्तीसगढ़ में फिल्म की शूटिंग करने का न्योता दिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नमस्कार मुख्यमंत्री जी: भूपेश बघेल
दरअसल करीब डेढ़ साल पहले दिल्ली के एक होटल में छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी (Chhattisgarh Film Policy) में राज्य सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी (Gaurav Dwivedi) ने सलमान खान से मुलाकात की थी. बता दें कि उस समय सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे थे. गौरव द्विवेदी ने सलमान को छत्तीसगढ़ की फिल्म पॉलिसी के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोन करके सलमान की बात उनसे कराई थी.जब फोन मिला तो बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने छत्तीसगढ़ के काका यानी भूपेश बघेल को नमस्कार मुख्यमंत्री जी कहा था.


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सलमान खान का अभिवादन स्वीकार करते हुए सलमान के आने वाले प्रोजेक्ट और फिल्मों के बारे में पूछा था. जिस पर सलमान ने बताया था कि वह इस समय अपनी टाइगर 3 फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बघेल ने सलमान को छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति को लेकर उनसे कहा था कि वह छत्तीसगढ़ में आकर शूटिंग करें क्योंकि नई पॉलिसी से उनको शूटिंग करने में आसानी होगी.जिसके बाद सलमान को यह चीज सुनकर बहुत खुशी हुई थी और उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल का न्योता स्वीकारते हुए यह कहा था कि वह जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगे.


बता दें कि गौरव द्विवेदी ने सलमान को छत्तीसगढ़ की लोकेशन के बारे में बताया था और छत्तीसगढ़ की लोकेशन के बारे में सुनकर बॉलीवुड एक्टर सलमान ने कहा था कि जल्द ही वह फिल्म के किसी भी सीन या गाने को छत्तीसगढ़ में शूट करने की योजना बना सकते हैं और वह अपनी टीम के साथ इस पर जरूर चर्चा करेंगे.