रजनी ठाकुर/रायपुर: मध्यप्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी के बड़े नेताओं के छत्तीसगढ़ में दौरे अब बढ़ने लगे है. अभी हाल ही में 22 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा हुआ था. अब 30 जून यानी आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलासपुर आ रहे हैं. यहां बिलासपुर में बीजेपी की बड़ी आमसभा होगी. इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले जानिए नड्डा का  मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम 4.00 बजे इंदौर से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे 
- शाम 4.35 बजे बिलासपुर एयरपोर्ट पहुचेंगे नड्डा,
- शाम 5.00 बजे रेलवे मैदान में सभा को संबोधित करेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा
- सभा के बाद संपर्क से समर्थन अभियान के तहत सिंधु अमरधाम आश्रम पहुंचेंगे नड्डा
- आश्रम में साई लाल दास से करेंगे मुलाकात,
- शाम 7.15 बजे बिलासपुर से पहुंचेंगे रायपुर एयरपोर्ट
- शाम 7.20 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए होंगे रवाना


PM Modi MP Visit: 1 जुलाई को शहडोल आएंगे PM मोदी, आदिवासी समुदाय के लोगों से करेंगे संवाद


रेलवे ग्राउंड पर जेपी नड्डा की सभा
गौरतलब है कि 22 जून को अमित शाह ने दुर्ग संभाग में आम सभा को संबोधित किया था. अब आज जेपी नड्डा बिलासपुर संभाग में बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए बीजेपी की तैयारी तेज है. नड्डा बिलासपुर के रेलवे ग्राउंड पर जेपी नड्डा सभा को संबोधित करेंगे. 


बिलासपुर ही क्यों चुना?
बता दें कि छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा संभाग बिलासपुर ही है. यहां पर कुल 24 विधानसभा सीटें आती है. जिसमें 13 सीट पर कांग्रेस का कब्जा है, तो वहीं 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. 2 बीएसपी और 2 छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के कब्जे में है. लेकिन एक सीट से पार्टी ने एक विधायक को निष्कासित कर दिया है. यानी अब केवल एक सीट ही JCCJ के पास है. बड़ा संभाग होने की वजह से सभी पार्टियों की नजर यहां रहेगी. इसके लिए बीजेपी ने तैयारी कर ली है.


लोकसभा सीट पर भी नजर
विधानसभा सीटों के साथ बीजेपी इस संभाग की लोकसभा सीटों पर भी फोकस कर रही है. राजनीतिक जानकर मानते हैं कि बीजेपी का इस संभाग पर खासा फोकस है. विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव होने है. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 4 सीट केवल बिलासपुर संभाग से हैं. इसमें से 3 पर बीजेपी का कब्जा और 1 पर कांग्रेस है.