सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ाः बीते दिनों जम्मू कश्मीर में एक आतंकवादी हमले के दौरान शहीद हुए छिंदवाड़ा के लाल भारत यदुवंशी को आज पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान गांव शहीद के जयकारों से गूंज उठा. मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री कमल पटेल और प्रशासनिक अधिकारी शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने कहा कि शहीद भारत यदुवंशी ने प्रदेश, छिंदवाड़ा और अपने गांव का नाम पूरे देश में रोशन कर दिया है. गांव के लोगों ने नम आंखों से शहीद को विदाई दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय से लगे गांव रोहनाकला शंकरगढ़ निवासी भारत यदुवंशी भारतीय सेना की 47 रेजीमेंट में सैनिक में पद पर रहते हुए भारत मां की सेवा कर रहे थे. बीते दिनों जम्मू कश्मीर के बारामूला सेक्टर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हैंड ग्रेनेड फटने से भारत यदुवंशी बुरी तरह जख्मी हो गए थे. इलाज के दौरान भारत यदुवंशी शहीद हो गए. इसके बाद 17 जून की देर शाम शहीद का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर गांव पहुंचा था. जिसके बाद आज शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. 


पूरे राष्ट्रीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. शहीद के अंतिम संस्कार में लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने शहीद के सम्मान में खूब जयकारे लगाए. इस दौरान प्रदेश के मंत्री कमल पटेल, पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता दीपक सक्सेना, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, जय सक्सेना, कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विक्रम अहके, जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक साहू, कलेक्टर सौरभ सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल, एएसपी संजीव कुमार उइके, सीएसपी संतोष डहरिया आदि मौजूद रहे.