सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 25 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं. अब गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए सीएम शिवराज छिंदवाड़ा पहुंच चुके हैं. कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी का पूरा फोकस आदिवासी वोट बैंक पर रहेगा. ऐसे में इस दौर ने कांग्रेस संगठन की चिंता बढ़ा दी है. वहीं कमलनाथ ने आज छिंदवाड़ा में शिवराज पर करारा हमला बोला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल छिंदवाड़ा में आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम ने कहा कि शिवराज सिंह कह रहे है कि मैं कमलनाथ की राजनीति को गाड़ना चाहता हूं. कमलनाथ की राजनीति का अंत चाहता. मैं इन सब बातों में नहीं पड़ता, लेकिन शिवराज जी मैं भी गाड़ना चाहता हूं, मैं महंगाई को मारना चाहता हूं. बेरोजगारी को गाड़ना चाहता हूं. मैं किसानों के खिलाफ होने वाले अन्याय को गाड़ना चाहता हूं.


प्रदेश का हर वर्ग परेशान
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग परेशान है. किसान परेशान हैं, उसको बीज नहीं मिल रहा. फसलों के दाम नहीं मिल रहे, किसान खाद और बीज के लिए परेशान हैं और यह हाल पूरे प्रदेश का है. उन्होंने कहा कि इनके मंत्री भी बेचारे फंसे हुए हैं. इनकी विकास यात्रा का 160 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध हुआ. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह घोषणा के नशे में है. यह जगह-जगह जाकर देख रहे हैं की जनता का मूड क्या है.


बीजेपी और जनता के बीच मुकाबला
छिंदवाड़ा में भाजपा के प्रदर्शन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी छिंदवाड़ा में कमलनाथ से नहीं लड़ती. जब बीजेपी छिंदवाड़ा में चुनाव लड़ती है तो छिंदवाड़ा की जनता से लड़ती है. यह चुनाव छिंदवाड़ा की जनता और बीजेपी के बीच में है. मैं यहां राजनीति नहीं करता. मैंने छिंदवाड़ा में समाज सेवक के रूप में अपना जीवन समर्पित किया है.


500 रुपये सिलेंडर
उन्होंने कहा कि मैंने घोषणा की है कि वह 500 में गैस का सिलेंडर दूंगा. क्योंकि आज महंगाई से हमारी बहने परेशान हैं. शिवराज सिंह ने हजार रुपए देने की घोषणा की है लेकिन उसमें इतनी सारी शर्ते हैं कि वह पूरी नहीं हो पाएंगी .